भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Y2, जाने फीचर्स और कीमत

Advertisements
Advertisements

चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन xiaomi Redmi Y2 भारत में लॉन्च कर दिया है। रेडमी वाई2 को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। अगर इसके खासियत की बात करे तो इसमें एआई पावर्ड 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे, फेस अनलॉक और 18:9 डिस्प्ले उपलब्ध है।

इस फ़ोन का डिज़ाइन Redmi S2 से काफी मिलता जुलता है। और Redmi S2 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। अगर Redmi Y2 के कलर की बात करे तो यह डार्क ग्रे, रोज़ गोल्ड और गोल्ड रंग में उपलब्ध है।

Advertisements

Xiaomi Redmi Y2 भारत में कीमत

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण मिलेगा। इसके अलावा फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण भी है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को आप एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर से खरीद सकते है।

Advertisements

Xiaomi Redmi Y2 स्पेसिफिकेशन

अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

यह फोन 3 जीबी/ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। दोनों ही संस्करण में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा स्टोरेज को बढ़ा सकते है। यह फोन डुअल सिम रेडमी वाई 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 है।

कैमरे की बात करे तो इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सुपर पिक्सल सेंसर है। और फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में बैटरी 3080 एमएएच की है।

अगर Xiaomi Redmi Y2 के कनेक्टिविटी फीचर की बात करे तो इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 शामिल हैं।

Updated On: June 7, 2018 7:47 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *