चीन में लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi S2, जाने इसके खास फीचर्स

Xiaomi Redmi S2: चीन की फ़ोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना रेडमी एस2 हैंडसेट चाइना में लांच कर दिया है। रेडमी एस2 की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल का स्मार्ट ब्यूटी फ्रंट कैमरा.
Advertisements

Xiaomi Redmi S2: चीन की फ़ोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना रेडमी एस2 हैंडसेट चाइना में लांच कर दिया है। रेडमी एस2 की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल का स्मार्ट ब्यूटी फ्रंट कैमरा। पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं।

इसमें फ़ोन के दो वेरिएंट होंगे। एक में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है।

Advertisements

3 जीबी रैम के साथ रेडमी एस2 की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) से शुरू होती है। और 4 जीबी रैम वाले रेडमी एस2 वेरिएंट का दाम 1299 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये) है। चीन में इस हैंडसेट की बिक्री 17 मई से शुरू होगी।

Xiaomi Redmi S2 Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी रेडमी एस2 18:9 डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। रेडमी एस2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल होगा। कंपनी ने इसमें भरोसेमंद स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

Advertisements

रेडमी एस2 हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे मौजूद है।

रेडमी एस2 फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

Advertisements

अगर कमरे की बात करे तो सेल्फी के लिए १६ मेगापिक्सल का सेंसर उपलब्ध है। यह एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। यूज़र रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Facebook