Mi Notebook 14 (IC) लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना लेटेस्ट Mi Notebook 14 (IC) लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है. Mi Notebook 14 (IC) की शुरुआती कीमत 43,999 रुपये होगी.

Advertisements

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना लेटेस्ट Mi Notebook 14 (IC) लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है. Mi Notebook 14 (IC) की शुरुआती कीमत 43,999 रुपये होगी. यह लैपटॉप सिल्वर रंग में होगा.

Mi Notebook 14 (IC) को आप एमआई डॉट कॉम, एमआई होम्स, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है. Mi Notebook 14 (IC) नोटबुक में 46Whr बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी ने दावा है कि यह 10 घंटे तक चलती है.

Advertisements

Mi Notebook 14 (IC) specifications in Hindi

Mi Notebook 14 (IC) के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह लैपटॉप Windows 10 Home Edition पर काम करता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है. इसमें 14 इंच का फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है. Mi Notebook 14 (IC) नोटबुक 14 (आईसी) 1.6GHz इंटेल कोर आई5-10210U क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक SSD स्टोरेज मौजूद है.

बेहतर गेम एक्सपीरियंस के लिए इसमें एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स250 ग्राफिक्स मौजूद है. Mi Notebook 14 (IC) नोटबुक का कुल वजन 1.5 किलोग्राम है. इसमें 720 पिक्सल एचडी वेबकैम है.

Mi Notebook 14 (IC) कनेक्टिविटी

Mi Notebook 14 (IC) कनेक्टिविटी की बात करे तो इस नोटबुक में दो यूएसबी-ए 3.1 जेन 1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक फुल साइज का एचडीएमआई पोर्ट, एक 3.5 एमएम हैडफोन जैक और चार्जिग पिन है. लैपटॉप में ब्लूटूथ वी5 और वाई-फाई एसी मौजूद है. Mi Notebook 14 (IC) लैपटॉप में 65 वाट्स की बैटरी है, जोकि 10 घंटे का बैकअप देती है.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: January 21, 2021 9:54 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *