Xiaomi Mi 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन 31 मई को होगा लॉन्च , जाने फीचर्स

Advertisements

नई दिल्ली: चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi ने अपनी आठवीं सालगिरह पर अपना नया फ्लैगशिप Xiaomi Mi 8 स्मार्टफोन ३१ मई को एक इवेंट में लॉन्च करेगी। लेकिन, इससे पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स सारी जानकारी लीक हो गई है। यह स्मार्टफोन में एप्पल की फेस आईडी की तरह 3डी फेसियल सेंसिंग तकनीक के साथ आएगी।

हाइलाइट्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वार्षिक इवेंट में कंपनी Xiaomi Mi 8 के साथ Xiaomi Mi बैंड 3 फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च करेगी। इसके अलावा इस इवेंट में 5000 लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

Advertisements

Xiaomi Mi 8 Specifications

अगर इसके फीचर्स की बात की जाये तो Xiaomi Mi 8 Anniversary Edition में 6.01 इंच का डिस्प्ले होगा। Xiaomi Mi 8 लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी और 6जीबी रैम के साथ आ सकता है। इसकी स्टोरेज 256 जीबी तक होगी। और इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो सॉफ्टवेयर के साथ ही 3डी फेसियल तकनीक इनबिल्ट होगा।

इसके अलावा इसके टॉप पर नॉच डिजाइन है। फोन का नॉच काफी चौड़ा है, खबर है कि इसमें सात सेंसर है। इनमें इंफ्रारेड लेंस, फ्रंट कैमरा, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, फ्लड एल्यूमिनेटर, डीओटी प्रोजेक्टर, माइक्रोफोन और स्पीकर शामिल हैं। स्मार्टफोन के बैक के टॉप लेफ्ट साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है।

Advertisements

Updated On: May 26, 2018 8:49 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *