Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 11X Series के स्मार्टफोन, 108MP का है कैमरा, जानें कीमत और ऑफर

Xiaomi Mi 11X series smartphone launch: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने आखिरकार आज भारत में Mi 11X सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया. ये दोनों नए स्मार्टफोन हैं- Mi 11X और Mi 11X.

Advertisements

Xiaomi Mi 11X series smartphone launch: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने आखिरकार आज भारत में Mi 11X सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया. ये दोनों नए स्मार्टफोन हैं- Mi 11X और Mi 11X. इन दोनों स्मार्टफोन पर कस्टमर्स 5500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. दोनों स्मार्टफोन की बिक्री की तारीख भी तय कर दी गई है. फोन के लिए कस्टमर्स प्री-ऑर्डर भी दे सकते हैं.

कीमत और ऑफर ((Mi 11X Pro price)

Advertisements
  • 8GB/128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये
  • 8GB/256GB मॉडल की कीमत – 41,999 रुपये
  • इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है और आप इसे 3 मई 2021 से खरीद सकते हैं. अगर आप इसे एचडीएफसी बैंक के कार्ड से और नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदते हैं तो आपको 4000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशंस (Mi 11X Pro features and specifications)

  • यह Mi 11X Pro एक 5G स्मार्टफोन है और यह Qualcomm Snapdragon 888 chip से सपोर्टेड है.
  • इसमें 6.67 इंच Full HD+ Samsung E4 AMOLED DHR10+ डिस्प्ले है. यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है.
  • यह स्मार्टफोन दो रैम/स्टोरेज वेरिएंट- 8GB/128GB और 8GB/256GB में उपलब्ध है. इसमें मेमोरी कार्ड सपोर्ट भी है
  • इसमें रियर में 108 मेगापिक्सल का कैमरा (Samsung HM2 सेंसर सहित) है, जबकि साथ में आठ और पांच मेगापिक्सल के कैमरे हैं. सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल कैमरा है. आप 8K वीडियो शूट कर सकते हैं
  • पावर बैक अप के लिए इस फोन में 4520mAh की बैटरी लगी है. फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. स्मार्टफोन MIUI 12 बेस्ड Android 11 पर ऑपरेट होता है.

इसमें आपको ये फीचर्स भी मिलेंगे

Advertisements

इन तमाम चीजों के अलावा Mi 11X Pro स्मार्टफोन में आपको डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, हाई रिज्योलूशन ऑडियो, IP53 सर्टिफिकेशन, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, Wi-Fi 6, ब्लुटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, GPS और बहुत कुछ मिेलेंगे. यह स्मार्टफोन Cosmic Black, Frosty White और Celestial Silver रंगों में उपलब्ध है.

Mi 11X की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Advertisements
  • यह स्मार्टफोन प्रो वेरिएंट से थोड़ा नीचे के स्पेसिफिकेशंस वाला है. यह Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसका डिस्प्ले Mi 11X Pro जितना ही है.
  • यह फोन भी दो वेरिएंट- 6GB/128GB और 8GB/128GB में उपलब्ध है. इसका मुकाबला मार्केट में मौजूद OnePlus 9R और Vivo X60 Pro जैसे स्मार्टफोन से होगा.
  • Mi 11X में मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसके साथ ही रियर में आठ और पांच मेगापिक्सल के कैमरे हैं. फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल है
  • फोन में 4520mAh की बैटरी लगी है. इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. स्मार्टफोन MIUI 12 बेस्ड Android 11 पर ऑपरेट होता है.
  • इस फोन में कई स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स प्रो वेरिएंट की तरह है.

कीमत और ऑफर

  • 6GB/128GB मॉडल की कीमत – 29,999 रुपये
  • 8GB/256GB मॉडल की कीमत – 31,999 रुपये
  • इस स्मार्टफोन 27 अप्रैल 2021 से खरीद सकते हैं. अगर आप इसे एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5500 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 500 रुपये में Mi Band 5 में खरीदने का मौका मिलेगा.

Source

India News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.

Updated On: April 24, 2021 10:07 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *