शहर हो या गाँव आज-कल शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां गैस सिलिंडर का इस्तेमाल ना होता हो। शहरों के अलावा गाँव -गाँव, देहात-देहात में भी अब आपको ज्यादातर घरों में रसोई गैस का इस्तेमाल होता हुआ दिख जाएगा। परंतु, क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि रसोई गैस का सिलिंडर गोल ही क्यों होता है और उसके नीचे की ओर छेद (Hole) क्यों बने होते हैं।
इसके अलावा क्या आपने कभी गौर किया है कि अलग-अलग कंपनियों के सिलिंडर में छेद का साइज भी अलग-अलग होता है, हाँ, सिलिंडर में छेद अवश्य बने होते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसके पीछे की खास वजह बताने वाले हैं।
Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, कुछ ही सालों में मिलेगा डबल मुनाफा
इस वजह से बने होते हैं छेद
सिलिन्डर के निचला भाग में छेद एक खास मकसद से बनाया जाता है। दरअसल, सिलिन्डर के निचले हिस्से में पानी या नमी के ठहरने का खतरा सबसे अधिक होता है, क्योंकि यह जमीन के संपर्क में सदैव रहता है। इस कारण से सिलिन्डर के इस भाग में जंग लगने का खतरा अधिक होता है। इससे सिलिन्डर डैमेज होगा। अगर ऐसा होता है तो गैस रिसाव का समस्या उत्पन्न हो सकता है। इससे लोगों के जान पर खतरा बढ़ जाएगा।
इस संभावित खतरे से बचने के लिए सिलिन्डर के निचले हिस्से में छेद बनाया जाता है। ताकि हवा आसानी से आती-जाती रहे और हवा का सर्कुलेशन हमेशा बनी रहे। क्योंकि सिलेंडर के निचले हिस्से की तरफ हवा का वेंटिलेशन होना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं होगा तो सिलिंडर की लाइफ तेजी से घट सकती है।
इसलिए सिलिंडरों का आकार होता है गोल
साथ ही, सभी सिलिंडरों का आकार गोल रखने के पीछे भी खास साइंटिफिक रीजन है। रसोई गैस सिलिंडर चाहे छोटा हो या बड़ा इसका आकार गोल ही रखा जाता है। गैस सिलिंडर को गोलाई में रखने की सबसे अहम वजह यह है कि इसमें अधिक दबाव डाला जा सके। जब सिलिंडर में गैस या कोई लिक्विड चीज भरी जाती है तो औटोमैटिक उसके अंदरूनी भाग में भारी दबाव का माहौल बन जाता है। ऐसे में सिलिन्डर इस दबाव को आसानी से झेल सके इसलिए इसका आकार गोल बनाया जाता है। इसके अलावा आपको बता दूँ कि इससे सिलेंडर को उठाने तथा रखने में बहुत ही आसानी होती है। वहीं गोल आकार के कारण इसका ट्रांसपोर्टेशन भी आसान हो जाता है।
E-Aadhaar PDF: घर बैठे मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: February 22, 2025 8:43 pm