WhatsApp Video Call: व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स में से एक है। यह एप सिर्फ टेस्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि वॉइस और वीडियो कॉलिंग के लिए भी बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जाता है। टेस्टिंग से शुरू हुए इस इंस्टैंट मैसेजिंग एप पर एक के बाद एक नए फीचर जुड़ते गए जिसमें वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग भी शामिल है।
व्हाट्सएप (WhatsApp) पर वीडियो कॉलिंग फ्री है इसके लिए यूजर्स के पास सिर्फ इंटरनेट होना चाहिए। खास बात यह है कि व्हाट्सएप वेब के जरिए भी वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। आइए जानते हैं कैसे वीडियो कॉलिंग की जा सकती है…
WhatsApp: कैसे कर सकते हैं वीडियो कॉलिंग
- व्हाट्सएप पर आप किसी एक व्यक्ति और किसी ग्रुप को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। दोनों ही स्थिति में कॉलिंग की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही है। आइए जानते हैं कैसे आप इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाना होगा, जिसे आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको उस कॉन्टैक्ट की चैट ओपन करनी होगी और कॉलिंग के बगल में बने वीडियो कैमरा के आइकन पर क्लिक करना होगा।
- व्हाट्सएप पर चल रही वन ऑन वन कॉलिंग के दौरान भी आप दूसरे लोगों को जोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा।
- कॉलिंग के दौरान दूसरे पार्टिसिपेंट को जोड़ने के लिए आपको ऊपर दाईं ओर दिए गए add participant के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एक कॉन्टैक्ट चुनकर उसे एड करना होगा।
- इसके अतिरिक्त आप एक बार में ही ग्रुप कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स पर ध्यान देना होगा।
- सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा और एक ग्रुप चैट सलेक्ट करके ओपन करना होगा।
- चैट ओपन होने के बाद आप कैमरा आइकन पर क्लिक करके वीडियो कॉलिंग शुरू कर सकते हैं। फिलहाल व्हाट्सएप पर एक साथ 8 यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
व्हाट्सएप वेब वीडियो कॉलिंग
- सबसे पहले आपको व्हाट्सएप वेब ओपन कर अपना अकाउंट साइन इन करना होगा।
- यहां आपको तीन वर्टिकल डॉट नजर आएगा, उस पर क्लिक करके एक रूम क्रिएट करना होगा।
- इसके बाद आपको एक पॉप अप नजर आएगा, जिस पर क्लिक करके आप मैसेंजर में जा सकते हैं। ध्यान रहे कि इसके लिए आपको फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी।
- अब आपको एक रूम क्रिएट करना होगा और इसके बाद आप वीडियो कॉल कर सकेंगे।
- वीडियो कॉल की लिंक आपको दूसरों से शेयर करनी होगी।
- रूम चुनिंदा लोगों के साथ क्रिएट करने के लिए आपको चैट विंडो पर जाकर अटैचमेंट पर क्लिक करना होगा। यहां आपको वापस रूम पर क्लिक करना होगा।
Source: BGR
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.