WhatsApp Tips: अपने सीक्रेट चैट को व्हाट्सएप पर कैसे करें हाइड, यहां जानिए

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप (WhatsApp) के कुछ फीचर्स लोगों को पता होते हैं, तो कुछ नहीं. ऐसा ही एक फीचर है व्हाट्सएप चैट को हाइड (छुपाने) करने का.

WhatsApp Tips: अपने सीक्रेट चैट को व्हाट्सएप पर कैसे करें हाइड, यहां जानिए (Image Source: Pixabay)
WhatsApp Tips: अपने सीक्रेट चैट को व्हाट्सएप पर कैसे करें हाइड, यहां जानिए (Image Source: Pixabay)
Advertisements

WhatsApp Tips: हर किसी से चैटिंग करने के लिए आप फेसबुक कंपनी की मैसेंजिग एप ‘व्हाट्सएप’ का इस्तेमाल करते ही होंगे. यूं तो व्हाट्सएप में ढेरों फीचर्स हैं, जिनकी वजह से ये एप पुरे विश्व में नम्बर वन मैसेंजिग एप मानी जाती है. व्हाट्सएप (WhatsApp) के कुछ फीचर्स लोगों को पता होते हैं, तो कुछ नहीं. ऐसा ही एक फीचर है व्हाट्सएप चैट को हाइड (छुपाने) करने का. जी हां, जिस तरह टेलीग्राम पर आपको चैट को हाइड करने का ऑप्शन मिलता है, ठीक उसी तरह ये फीचर व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है.

लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है. दरअसल, व्हाट्सएप ने इस फीचर को ऑप्शन के तौर पर यूजर्स के सामने नहीं रखा, इस वजह से ज्यादातर लोग इससे अनजान है. लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी सीक्रेट व्हाट्सएप चैट को लोगों से हाइड करके रख सकते है. तो चलिए शुरू करते है-

Advertisements

एंड्राइड यूजर्स के लिए टिप्स –

  1. सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप खोलिए और जिस चैट को हाइड करना है उसपर होल्ड करके प्रेस कीजिए.
  2. अब आपको ऊपर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें Archive का आइकन दिखाई देगा.
  3. अब इसके बाद इस आइकन पर क्लिक कीजिए. आप देखेंगे कि आपकी चैट हाइड हो गई है.
  4. छिपाई गई चैट को वापस लाने के लिए आपको चैट में स्क्रोल करके सबसे नीचे आना है, वहां आपको Archive होल्ड करके प्रेस करना है. इसके बाद आपको unarchive बटन पर क्लिक करना है.

IOS यूजर्स के लिए टिप्स

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप खोलिए और जिस चैट को हाइड करना है उसको राइड स्वाइप करें.
  2. यहां आपको Archive का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करना है. अब आपकी चैट हाइड हो गई है.
  3. छिपी चैट को वापस लाने के लिए आपको चैट लिस्ट में टॉप पर जाना है और फिर चैट को नीचे की तरफ खींचना है.
  4. यहां आपका Archive चैट्स दिखेंगी, जिसपर क्लिक करना है. अब जिस चैट को अनहाइड करना है उसको राइट स्वाइप कर दें.

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: November 6, 2022 10:12 pm

Advertisements

Amit Kumar Mishra

मेरा नाम कृष्ण कांत है. मेरी रूचि स्पोर्ट की ख़बरों में है, मुझे क्रिकेट बहुत अच्छा लगता है. आप इस वेबसाइट पर क्रिकेट से जुड़ी हर खबर पा सकते है.

Related Posts

2 Comments

  1. इस टिप्स की मदद से अब अपने चैट को आसानी से हाईड कर लेंगे। मैं पिछले कुछ दिनों से ये टिप्स इंटरनेट पर ढूंढ़ रहा था। और इस आर्टिकल ने मेरी इस खोज को पूरा कर दिया। ऐसे ही आर्टिकल आप रोज पोस्ट किया करें जिससे लोगों की जानने की इक्षा बढ़ती रहे। बहुत बहुत धन्यवाद इस लेख के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *