Saving Account Benefits: सेविंग अकाउंट के फायदे के बारे में पूरी जानकारी, यहां जानें

Saving Account Benefits In Hindi: आज हम इस पोस्ट के जरिए बैंक में सेविंग अकाउंट कैसें खोलते है और इसके फायदे क्या है इसके बारे में बताएंगे.
Advertisements

Saving Account Benefits In Hindi: बैंक अकाउंट कई तरह के होते है जैसे सेविंग अकाउंट, करंट या सैलरी अकाउंट आदि. लेकिन जिन लोगों का बैंक में अकाउंट नही होता है, तब वो कंफ्यूज में पड़ जाते है कि कौन-सा बैंक अकाउंट खुलवाए. अगर आपको बैंक अकाउंट के बारें में पता नहीं है तो आज हम इस पोस्ट के जरिए बैंक में सेविंग अकाउंट कैसें खोलते है और इसके फायदे क्या है इसके बारे में बताएंगे –

सेविंग अकाउंट क्या है- What Is Saving Account

सेविंग अकाउंट में आप पैसो को सुरक्षित रख सकते है और इसके साथ ही जमा पैसे पर आप इस अकाउंट में 6 से 7% तक ब्याज भी पा सकते है. सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि रखने की शर्त होती है, जो कि सरकारी और प्राइवेट बैंको द्वारा अलग-अलग निर्धारित होता है. बचत खातें का उपयोग निजी कार्यों के लिए किया जाता है. इसमें आप एक दिन में अधिकतम 5 बार लेन-देन कर सकते हैं.

Advertisements

यह भी पढ़ें: PAN Card पर अपना नाम, जन्मतिथि और पता कैसे अपडेट करे, यहां जाने

जिन लोगों का सेविंग अकाउंट होता है बैंक उन्हें चेक बुक, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएँ फ्री में देता है. डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग या पैसे ट्रांसफर में भी कर सकते है. आपको बता दे, सेविंग अकाउंट भी कई प्रकार के होते है जैसे सामान्य बचत खाता, जीरों बैलेंस सेविंग अकाउंट, वेतन बचत खाता, नाबालिक बचत खाता और पेंशन बचत खाता इत्यादि. तो आइए विस्तार से जानते है इन बचत खताओं के बारे में-

Advertisements

सेविंग अकाउंट के प्रकार- Types Of Saving Account

  • सामान्य बचत खाता : जब कोई व्यक्ति बैंक में अकाउंट खोलवाने जाता है तो बैंक सबसे पहले यही अकाउंट खोलता है.
  • वेतन बचत खाता : सैलरी अकाउंट नौकरीपेशा लोगों के लिए होता है जिसमे उनकी मंथली सैलरी आती है.
  • नाबालिग बचत खाता : यह अकाउंट नाबालिग बच्चों के लिए खोली जाती है जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • पेंशन बचत खाता : यह खाता पेंशन कर्मियों के लिए होता है. इस प्रकार के खाते में अन्य खाते के मुकाबले कही ज्यादा सुविधाएं होती है.
  • जीरो अकाउंट बचत खाता : जो लोग गरीब होते है उनके लिए ये अकाउंट होता है जो कि जीरो बैलेंस अमाउंट पर खोला जाता है.

यह भी पढ़ें: कार या बाइक दुर्घटना के बाद इंश्योरेंस क्लेम कैसे पा सकते है, यहां जाने

सेविंग अकाउंट के फायदे- Saving Account Benefits In Hindi

  • अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा ये होता हैं कि आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं.
  • सेविंग अकाउंट या बचत खाता में पैसे जमा करवाने पर आपको ब्याज मिलता हैं.
  • बचत खाते के साथ हमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसे आधुनिक सुविधा भी मिलते हैं.
  • सेविंग अकाउंट खुलने के बाद आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

सेविंग अकाउंट खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट-

  • पहचान का सबूत: जिसके लिए Aadhaar Card, Voter ID Card या Driving Licence
  • एड्रेस का सबूत: Aadhaar Card, Electricity Bill या Ration Card
  • पासपोर्ट फोटो

यह भी पढ़ें: Income Tax रिटर्न ऑनलाइन फाइल कैसे करें, यहां जानें पूरी विधि

Advertisements

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook