Remove China Apps किस तरह आपके फोन से ‘चाइनीज ऐप्स’ को डिलीट करता है, यहां जानें

Remove China Apps: रिमूव चाइना एप्स इस समय भारत में खूब वायरल हो रहा हैं. यह एक स्मार्टफोन ऐप है, जो आपके फोन में चाइनीज ऐप्स को पहचानता है और फिर उन्हें डिलीट कर देता है.
Advertisements

अगर आपको अपने स्मार्टफोन से चाइनीज ऐप्स को एक साथ डिलीट करना है तो आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं हैं. आज हम आपको एक ऐसे ऐंड्रॉयड ऐप के बारें में बताएंगे जो मिनटों में आपके फोन से एक साथ चाइनीज ऐप्स को डिलीट कर देगा. तो चलिए जानते है इस ऐंड्रॉयड ऐप के बारे में-

इस ऐंड्रॉयड ऐप का नाम Remove China Apps है जिसको जयपुर में स्थित एक कंपनी OneTouch AppLabs द्वारा बनाया गया है. इस ऐप को 17 मई को लॉन्च किया गया था और अब तक इस ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. गूगल प्ले पर इस ऐप को 4.9 रेटिंग के साथ अधिकतर पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं.

Advertisements

भारत में लांच हुआ Samsung Galaxy M31 का नया वेरिएंट, जानें फीचर और कीमत

क्या है Remove China App?

रिमूव चाइना एप्स इस समय भारत में खूब वायरल हो रहा हैं. यह एक स्मार्टफोन ऐप है, जो आपके फोन में चाइनीज ऐप्स को पहचानता है और फिर उन्हें डिलीट कर देता है. एप डाउनलोड के लिहाज से गूगल प्ले स्टोर में ‘रिमूव चाइना एप्स’ नंबर दो पर पहुंच गया है. ‘रिमूव चाइना एप्स’ से लोग शेयर इट, टिकटोक, यूसी ब्राउजर और क्लब फैक्ट्री को भी डिलीट कर रहे हैं. पुरे विश्व में फैले हुए कोरोना वायरस संकट और भारत-चीन बॉर्डर विवाद जैसे कई कारणों के चलते इस ऐप को देश में बहुत सफलता मिल रही है.

Advertisements

इस ऐप किस सबसे बड़ी खासियत यह है कि Remove China App को इस्तेमाल करने लिए आपको कोई लॉगइन की आवश्यकता नहीं होगी और यूजर्स अपने फ़ोन में चाइनीज ऐप्स को पहचानने के लिए स्कैन का ऑप्शन चुन सकते हैं.

अपने फोन से कैसे डिलीट करें चाइनीज ऐप्स

  • गूगल प्ले स्टोर से ‘Remove China Apps’ डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से ‘रिमूव चाइना एप्स’ को इंस्टॉल करें.
  • फ़ोन में Remove China Apps इंस्टॉल होने के बाद खोलें.
  • इसके बाद ‘Scan Now’ ऑप्शन पर टैप करें.
  • अब यह ऐपआपके फ़ोन में इंस्टॉल चाइनीज ऐप्स को स्कैन करेगा अगर कोई चीनी ऐप है तो उसकी लिस्ट बना देगा.
  • इसके बाद ‘Remove China Apps’ आपके फोन में से उस ऐप को डिलीट कर देगा.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook