Rat Fever Symptoms: रैट फीवर एक खतरनाक बीमारी है जो किसी के शरीर में बैक्टीरिया के द्वारा फैलती है यह बैक्टीरिया दूषित मिट्टी या पानी में पाया जाता है. रैट फीवर का बैक्टीरिया दूषित पानी में किसी पीड़ित किसी जानवर के जरिए पहुंचता है. रैट फीवर को लेप्टोस्पायरोसिस भी कहते हैं. रैट फीवर बीमारी का लक्षण (Rat Fever Symptoms) यह है कि, इसमें रोगी को तेज बुखार आता है और समय पर इलाज न मिलने पर उसकी मौत हो जाती है.
क्या हैं रैट फीवर के कारण ( Rat Fever Causes in Hindi)
रैट फीवर आमतौर पर चूहों, कुत्तों और दूसरे स्तनधारियों में पाया जाने वाला रोग है, इसके वायरस के चपेट में इंसान भी आ जाते हैं। बाढ़ के समय इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि बाढ़ के समय मनुष्य, पशु और अन्य छोटे जीव एक ही जगह पर इकट्ठा हो जाते हैं और पानी के कारण इस वायरस के फैलने की संभावना भी बढ़ जाती है।
रैट फीवर से बचाव के उपाय ( Rat Fever Prevention in Hindi)
- कोशिश करे कि गंदे पानी में ज्यादा ना घूमने. चोट लगी हो तो उसे ठीक से ढंके. बंद जूते और मोजे पहन कर चलें.
- मधुमेह से पीड़ित लोगों के मामले में यह सावधानी खास तौर पर महत्वपूर्ण है.
- अपने पैरों को अच्छी तरह से साफ करें और उन्हें मुलायम सूती तौलिए से सुखाएं.
- गीले पैरों में फंगल संक्रमण हो सकता है.
- पालतू जानवरों को जल्दी से जल्दी टीका लगवाएं.
- बाढ़ के पानी के संपर्क में आए भोजन का सेवन कभी न करें.
- केवल सीलबंद पानी पीना चाहिए.
- खुले घावों को साफ करके ढंक कर रखना चाहिए.
- खाने के अच्छी तरह पकाएं. अधपका खाना कई बीमारियों को जन्म दे सकता है.
रैट फीवर के लक्षण ( Rat Fever Symptoms in Hindi)
- सिर दर्द या शरीर में दर्द
- तेज बुखार होना
- खांसी में खून निकलना
- पीलिया भी इस बीमारी के कारण ही होता है
- शरीर का लाल होना
- शरीर में रैशेज होना
क्या है रैट फीवर का इलाज ( Rat Fever Treatment In Hindi)
शुरुआती चरण में रैट फीवर या लेप्टोस्पायरोसिस का निदान करना मुश्किल होता है. क्योंकि लक्षण फ्लू और अन्य आम संक्रमणों जैसे ही प्रतीत होते हैं. लेप्टोस्पायरोसिस का इलाज चिकित्सक द्वारा निर्धारित विशिष्ट एंटीबायोटिक्स के साथ किया जा सकता है.
इन्हें भी पढ़ें
- इन पांच टिप्स को अपनाएं और तेजी से कम करें अपना वजन
- अपने मोटापे को इन आसान तरीकों से जल्दी करें कम
- क्या आप मोटापे से परेशान हैं, अपनाए ये आसान योगासन
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: April 1, 2022 12:47 pm