PRAN कार्ड का पूरा नाम परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (Permanent Retirement Account Number) है और यह एक अद्वितीय 12-अंकीय संख्या है जो उन व्यक्तियों की पहचान करती है जिन्होंने राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme) में पंजीकरण करवाया है. PRAN कार्ड पंजीकरण केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है और इसे नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (National Securities Depository Limited) के साथ किया जा सकता है.
आपको बता दें, PRAN कार्ड एक यूनीक आईडी की तरह काम करता है, जिसे कभी बदला नहीं जा सकता और यह एक बार आवंटित होने के बाद जीवनभर उपयोग में आता है. आप PRAN कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है.
प्रान कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
PRAN कार्ड बनवाने के लिए आपको करने नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.
- पहचान प्रमाण (PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आदि)
- पता प्रमाण (मतदाता पहचान पत्र, बिजली का बिल, राशन कार्ड, आदि)
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- रद्द किया हुआ चेक/बैंक पासबुक
- Annexure S1 या Annexure S2 प्रपत्र
आधार कार्ड के जरिए PRAN के लिए कैसे करें आवेदन
आधार कार्ड के जरिए PRAN के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.
- NSDL की वेबसाइट पर eNPS पेज खोलें.
- National Pension System लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक बॉक्स मिलेगा, जिसमें “Registration” विकल्प होगा. इस पर चेक करें.
- Aadhaar Online/Offline e-KYC विकल्प को चुनें.
- अब आप अपना Aadhaar Number दर्ज करें.
- अब आप OTP Authentication या eSign प्रक्रिया के माध्यम से फॉर्म को सत्यापित करें.
- OTP आपके आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
- एक बार OTP की पुष्टि होने पर आप मांगे गए विवरणों को भरना होगा.
- विवरण भरने के बाद आपको ₹500 की मिनिमम राशि का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
पैन के जरिए कैसे करें PRAN के लिए आवेदन
पैन के जरिए PRAN के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.
- NSDL की वेबसाइट पर eNPS पेज खोलें.
- इसके बाद आप National Pension System लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक बॉक्स मिलेगा, जिसमें “Registration” विकल्प होगा. इस पर चेक करें.
- अब आप Permanent Account Number (PAN) ऑप्शन को चुनें.
- अब आप यहाँ पर अपना PAN Number और Bank Account Details दर्ज करें.
- इसके बाद OTP Authentication या eSign प्रक्रिया के माध्यम से फॉर्म को सत्यापित करें.
- OTP आपके पैन कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
- एक बार OTP की पुष्टि हो जाने पर, KYC Verification POP (Point of Presence) से होगा.
- अब आप ₹ 500 की मिनिमम राशि का ऑनलाइन भुगतान करें.
PRAN कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है
PRAN कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- National Pension Scheme के तहत आप निकटतम PoP (Point-of-Presence) या बैंक में जाएं.
- PRAN आवेदन प्रपत्र मांगें और आवेदन पत्र में मांगे गए सभी जानकारी सही ढंग से भरें.
- पंजीकरण के दौरान मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें.
- अब आवेदन भुगतान करने से पहले सभी विवरणों को सत्यापित कर लें.
- पंजीकरण पूरा होने के बाद आपके पते पर कार्ड प्राप्त हो जाएगा.
PRAN Card स्थिति की जांच कैसे करें?
PRAN कार्ड स्थिति की जांच करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं
- ऑनलाइन: NSDL की वेबसाइट पर https://cra-nsdl.com/CRA/pranCardStatusInput.do पर जाएं। PRAN या PPAN नंबर दर्ज करें। Captcha code भरें। Search पर क्लिक करें.
- SMS: NSDL-CRA को 7738299899 पर SMS करें। SMS format होगा: PRAN <space> 12 digit PRAN number.
- Helpline Number: NSDL-CRA को 1800 222 080 पर कॉल करें. IVR में PRAN number और date of birth दर्ज करें.
- Email: NSDL-CRA को info.cra@nsdl.co.in पर ईमेल करें. Subject line में PRAN number लिखे.
PRAN कार्ड स्थिति में हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?
- NSDL-CRA के लिए: 1800 222 080
- APY के लिए: 1800 889 1030
- NSDL के लिए: 022-2499 3499
ये भी पढ़ें
- कार या बाइक दुर्घटना होने के बाद कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम, यहां जानिए
- घर बैठें आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे करें लिंक, यहां जानिए
- इन तरीकों से बदले आधार कार्ड में अपने घर का एड्रेस
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: July 3, 2023 9:09 pm