West Bengal Board Result 2019: कब आएंगे पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहां जानें

पश्चिम बंगाल बोर्ड WBBSE Class 10th का रिजल्ट 21 मई को जबकि WBBSE Class 12th का रिजल्ट 27 मई को सुबह 10 बजे घोषित करेगा.

West Bengal Board जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल बोर्ड WBBSE Class 10th का रिजल्ट 21 मई को जबकि WBBSE Class 12th का रिजल्ट 27 मई को सुबह 10 बजे घोषित करेगा। छात्र रिजल्ट जारी होने के दिन से ही अपने स्कूलों से मार्कशीट ले सकते हैं।

जिन छात्रों ने इस साल WB Class 10th और WB Class 12th का एग्जाम दिया है वो पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जाकर अपने West Bengal Board Result 2019 देख सकते हैं. इसके आलावा छात्र दूसरे वेबसाइट जैसे- examresults.net और indiaresults.com पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

आपको बता दे, इस साल वेस्ट बंगाल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में करीब 10.66 लाख छात्रों ने भाग लिया था। West Bengal Board की परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी से 22 फरवरी बीच हुआ था और 12वीं में लगभग 8.05 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

यह भी पढ़े: Indian Parliament History: संसद भवन के इतिहास के बारे में विस्तार से यहां जाने

West Bengal 10th, 12th Result 2019: ऐसे चेक करें

  1. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, West Bengal Madhyamik 10th Result 2019 और West Bengal Madhyamik 12th Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि और अन्य जानकारी भरें
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका WBBSE Class 10th Result 2019 और WBBSE Class 12th Result 2019 कंप्यूटर स्क्रीन दिखने लगेगा।
  6. भविष्य के रिजल्ट को डाउनलोड करें ले और उसी की एक हार्ड कॉपी लें।

West Bengal Board Result 2019: SMS के द्वारा ऐसे देखें अपना रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट SMS अलर्ट के माध्यम से भी देख सकते हैं. SMS के लिए, छात्रों को 54242 / 56263/58888 पर SMS भेजना होगा। इस नंबर पर 10वीं के लिए WB10 Roll Number और 12वीं के लिए WB12 Roll Number भेजें. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा उसके बाद मोबाइल पर आपके नंबर भेज दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: आर्टिकल 370 क्या है, जानें सब कुछ यहां पर

बता दें, साल 2018 में कुल 10,84,178 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और 10वीं के रिजल्ट 10 जून, 2019 को घोषित किया गया था, और कुल पास पर्सेंटेज 85.49 प्रतिशत था।

हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.