कन्फर्म ट्रेन टिकट पर कितना देना होगा कैंसिल चार्ज?

एसी फर्स्ट और एग्जिक्युटिव क्लास के लिए IRCTC को 240 रुपए देने होंगे.

एसी सेकंड और फर्स्ट क्लास के लिए आपको 200 रुपए देने होंगे.

थर्ड एसी, इकोनॉमी और चेयरकार के लिए आपको 180 रुपए देने होंगे.

स्लीपर क्लास के लिए आपको 120 रुपए भारतीय रेल को देना होगा.

सेकंड क्लास सीटिंग के कैंसिलेशन लिए आपको 60 रुपए देने होंगे.

अगर ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे से 12 घंटे पहले तक आप टिकट कैंसल कराते है तो आपके किराए का 25% कटेगा.

Fill in some text

ट्रेन रवाना होने से 12 घंटे से लेकर 4 घंटे पहले तक आपको किराए का 50 फीसदी देना होगा.

अगर चार्ट बन जाती है और ट्रेन रवाना हो जाती है तो इसमें आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा.

RAC/वेटिंग लिस्ट में अगर टिकट ट्रेन के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करवा दिया जाता है तो ऐसे में पूरा रिफंड मिलेगा. 

अगर आपने ऑनलाइन तत्काल टिकट कराया है और चार्ट बनने भी टिकट वेटिंग में है तो टिकट खुद कैंसिल हो जाएगा और रिफंड आपके अकाउंट में आ जाएगा.

/