भांग खाने के साइड इफेक्ट्स
भांग मारिजुआना, पौधे की कलियों, पत्तियों और फूलों से बना एक खाद्य मिश्रण है. ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है.
भांग का ज्यादा सेवन करने से ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है और भूख भी बहुत तेज लगने लगती है.
भांग या कोई और अन्य मादक पदार्थ का अधिक सेवन करने से आपके मानसिक सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.
अगर प्रेगनेंट महिलाएं भांग का सेवन करें, तो उनके भूण पर बूरा असर पड़ता है.
भांग का ज्यादा सेवन करने से बातें भूल जाना इसके साइड इफेक्ट में शामिल है.
कुछ लोगों में भांग पीने के बाद उन्हें चिंता, भय और भ्रम आदि का सामना करना पड़ सकता है.
भांग का ज्यादा सेवन करने से आप उल्टी, घबराहट, क्रोध बढ़ना और चिड़चिड़ापन की समस्या से ग्रसित हो सकते है.
भांग खाने के बाद गाड़ी ना चलाएं. भांग के नशे में व्यक्ति अपना होश खो सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
भांग का सेवन के करने के बाद मीठा नहीं खाना चाहिए. इससे नशा और बढ़ जाता है. भांग के बाद मीठी चीज खाने से बचें.
Next: आधार की इस नई सुविधा से अब हर काम होगा आसान