PPF vs Post Office FD: जानें कौन है सबसे बेस्ट सेविंग स्कीम ? 

BY NEWSAADHAAR | 12 AUGUST 2023

पीपीएफ और पोस्‍ट ऑफिस एफडी, दोनों ही सरकारी योजना हैं. लेकिन आपके लिए कौन सी योजना सबसे ज्‍यादा फायदेमंद है? यहां जानिए 

पीपीएफ में पैसा 15 सालों के लिए निवेश किया जाता है. 15 साल बाद मैच्‍योरिटी के समय आपको निवेशित रकम ब्‍याज के साथ मिलती है. 

अगर आप 50000 रुपए का सालाना निवेश करते हैं, तो 15 सालों में आप कुल 7,50,000 रुपए निवेश करेंगे. 15 सालों में ब्‍याज के तौर पर 6,06,070 रुपए मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी पर आपको कुल 13,56,070 रुपए मिलेंगे.

पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए एफडी करवाने पर आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. 

अगर आप 7,50,000 रुपए का एफडी 5 साल के लिए करते हैं, तो 5 साल में आपको मैच्‍योरिटी के समय 10,87,461 रुपए मिलेंगे. 

लेकिन इस एफडी को जब आप 5 और साल के लिए जारी रखेंगे तो आपको 7.5 लाख रुपए पर आपको ब्‍याज के रूप में कुल 8,26,762 रुपए मिलेंगे. इस तरह 10 साल में आपको कुल 15,76,762 रुपए मिलेंगे.

वहीं अगर आप इसे एक बार फिर से 5 साल के लिए जारी रहने देते हैं, तो ये एफडी भी 15 साल बाद मैच्‍योर होगी और मैच्‍योरिटी पर कुल रकम 22,86,223 रुपए मिलेगी.

अगर देखा जाए तो पीपीएफ में 7.5 लाख रुपए के निवेश पर 15 साल में जितना मुनाफा दे रहा है, उससे कहीं ज्‍यादा मुनाफा पोस्‍ट ऑफिस की एफडी स्कीम पर मिल रहा है. 

कौन सेविंग स्कीम है बेहतर ?

इस तरह पोस्‍ट ऑफिस में एफडी कराने पर आपका पैसा 15 साल में डबल नहीं, बल्कि ढाई गुना से ज्‍यादा मिल रहा है. 

/