पोस्ट ऑफिस में NSC खुलवाने के फायदे 

आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 C के तहत एनएससी में इन्वेस्ट किए  गए मूलधन पर टैक्स में 1.5 लाख रु. तक की छूट मिलती है

एनएससी में किया गया इन्वेस्टमेंट निश्चित आय साधनों के बीच ज्यादा रिटर्न देता है

एनएससी में निवेशकों के लिए 6.8 फीसदी की दर से गारंटीड ब्याज मिलता है. 

एनएससी में इन्वेस्ट करना बहुत आसान है, क्योंकि इसमें आप कम से कम 1000 रूपये और अधिकतम कितना भी निवेश कर सकते हैं

निवेशक की मृत्यु होने पर एनएससी को रजिस्टर्ड नॉमिनी, परिवार के सदस्य के नाम पर ट्रान्सफर किया जा सकता है

इस योजना के माध्‍यम से आप किसी भी बैंक या एनबीएफसी के थ्रू लोन भी ले सकते हैं

/