किसान विकास पत्र के 10 बड़े फायदे जरूर जानिए 

By: News Aadhaar | 25 April 2023

किसान विकास पत्र भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुरू की गयी एक जमा योजना है.

किसान विकास पत्र एक सुरक्षित और निश्चित रिटर्न वाला निवेश है.

किसान विकास पत्र में आपके पैसे 115 महीने (9 साल 7 महीने) में दोगुना हो जाता है.

वर्तमान में किसान विकास पत्र सेविंग स्कीम पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिल रही है. 

किसान विकास पत्र सेविंग स्कीम पर आपको कोई कर नहीं देना होता है मतलब यह कर-मुक्त है. 

वर्तमान में किसान विकास पत्र  (KVP) 1000, 5000, 10000 और 50000 मूल्य के सर्टिफिकेट उपलब्ध है

किसान विकास पत्र की अवधि 2.5 साल पूरी हो जाने के बाद आप  पैसे निकाल सकते है. 

आप किसान विकास पत्र को देश मे किसी शहर की पोस्ट ऑफिस से दूसरे शहर की पोस्ट ऑफिस मे ट्रांसफर कर सकते है.

किसान विकास पत्र मे नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए फॉर्म C भरना होगा. मैच्योरिटी से पहने आप कभी भी नॉमिनेशन कर सकते हैं.

/