ज्यादा मिर्च खाने के नुकसान

यदि आपका रक्त-पतले, मधुमेह दवा या एस्पिरिन के साथ इलाज किया जा रहा है, तो आपको कैप्साइसिन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.

ज्यादा तीखा खाने से नींद न आने की परेशानी हो जाती है. इससे शरीर का तापमान बढ़ जाता है और अनिद्रा की परेशानी हो जाती है.

मसालेदार खाना टेस्ट बड को नुकसान पहुंचाता है. इससे सांस की बदबू की परेशानी हो सकती है.

मसालेदार खाने से पेट से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. इससे पेट की सूजन, एसिडिटी और अल्सर जैसी परेशानियां होती हैं.

मसालेदार खाने से भूख समाप्‍त हो जाती है, बुखार भी हो सकता है, मसूड़ों में सूजन और नाक से खून भी निकल सकता है.

मिर्च और मसाला गर्भवती महिलाओं और बवासीर के रोगियों को बिलकुल नही खाना चाहिए.

/