भारत की शान INS विक्रांत, जानें इसकी विशेषताएं...

INS विक्रांत का नाम भारत के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर के नाम पर रखा गया है जिसका नाम भी आईएनएस विक्रांत था.

आईएनएस विक्रांत का वजन 45,000 टन है और इस जंगी जहाज की कीमत लगभग 20,000 करोड़ है.

आईएनएस विक्रांत एक बार में तकरीबन 7500 नॉटिकल मील यानि तकरीबन 14 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

आईएनएस विक्रांत में लगभग 14 फ्लोर है. इन 14 फ्लोर पर तकरीबन 2300 कपार्टमेंट है.  इस पर एक बार में 11700 सैनिक आसानी से तैनात किये जा सकते है.

आईएनएस विक्रांत का आकार दो फुटबॉल मैदानों के बराबर है.

आईएनएस विक्रांत के अंदर सैनिको के लिए एक अस्‍पताल भी है. इस अस्‍पताल में 16 बेड है.

आईएनएस विक्रांत पर एक समय में 1,600 चालक दल के सदस्य और 30 विमान एक साथ बोर्ड कर सकते हैं.

आईएनएस विक्रांत MIG-29K लड़ाकू जेट, MH-60R हेलीकॉप्टर और कामोव-31 के साथ ही लगभग 30 विभिन्न विमान को ले जाया जाता है.

INS विक्रांत को बनने में दस साल से अधिक का समय लगा है. 

आईएनएस विक्रांत को अत्याधुनिक ऑटोमेशन सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है. 

/