Ny News Aadhaar |  5 Sep 2023

घर बैठे ऑनलाइन जनरल टिकट बुक कैसे करें?

रेलवे की आधिकारिक मोबाइल ऐप्स UTS App के माध्यम से ऑनलाइन जनरल टिकट को बुक कर सकते है। आइये जानते है कैसे आप जनरल टिकट बुक कर सकते हैं.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में UTS App ऐप को play store से डाउनलोड करें.

डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स दर्ज करने होंगे.

इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से यूटीएस मोबाइल ऐप को रजिस्टर कर लें.

इसके बाद UTS App के वॉलेट में आपको कुछ पैसे जोड़ने होंगे.

इसके बाद आप जिस स्टेशन पर जाना है उसको सेलेक्ट कर लें.

सिलेक्शन के बाद आपको get fare का ऑप्शन दिखेगा. उस पर सेलेक्ट कर पेमेंट कर लें.

इसके बाद आपको इस एप में टिकट दिख जाएगा.

यूटीएस ऐप से जनरल टिकट बुक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

जनरल टिकट बुक करने के लिए, आपके पास एक यूटीएस खाता,  यात्रा की तारीख और समय, ट्रेन, सीट श्रेणी और यात्रियों की जानकारी होना चाहिए.

/