कैसे डाउनलोड करें EPF पासबुक?

EPF पासबुक की सहायता से आप अपने अकाउंट में उपलब्ध जमाराशि के बारे में आसानी से जान सकते है.

पासबुक में EPF अकाउंट नंबर, पेंशन स्कीम, कंपनी का नाम और आईडी और ऑफिस की पूरी जानकारी होती है.

EPF पासबुक की सहायता से आप ये जान सकते है कि सेक्शन 80C के तहत कुल इनकम से कितना डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है.

अगर आप ईपीएफ पासबुक को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आइये जानते हैं कि आप कैसे पासबुक डाउनलोड कर सकते है.

सबसे पहले आप EPF की वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाएं.

इसके बाद आप अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें. 'लॉग-इन' पर क्लिक करें.

लॉग-इन करने के बाद आप अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करें.

आपको बता दें पासबुक PDF फॉर्मेट में होती है, जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

अगर EPF अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO मेंबर ई-सेवा वेबसाइट पर जाना होगा.

/