इन तरीको से चेक करें पीएम किसान स्टेटस 

सबसे पहले आप पीएम किसान की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाइए

अब  होमपेज पर दाएं तरफ फार्मर कॉर्नर है. इसमें कई विकल्प दिए हुए हैं

इसके दाएं तरफ ही बेनेफिशियरी स्टेटस का विकल्प है. अब आप उस पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद दो विकल्प खुलेंगे. एक में आधार नंबर और दूसरे में बैंक अकाउंट नंबर लिखा होगा.

आपको जो भी ऑप्शन को चुनना चाहें उसपर क्लिक करें और आधार व बैंक अकाउंट नंबर में से उसे भर दें जिसे आपने चुना है.

आपको जो भी ऑप्शन को चुनना चाहें उसपर क्लिक करें और आधार व बैंक अकाउंट नंबर में से उसे भर दें जिसे आपने चुना है.

/