भांग का नशा उतारने के घरेलु उपाय...

भांग के नशे में धुत व्यक्ति का नशा उतारने के लिए उसे नींबू का रस चटा सकते है या नींबू पानी पिला सकते हैं.

अगर आप भांग का नशा उतारना चाहते है, तो इसके लिए आप दही का सेवन करें.

इमली को पानी में भिगोकर रख दें. अब इमली हाथों से मथकर छान लें. फिर उसमें थोड़ा गुड़ मिलाकर इसको पीने से भांग का नशा जल्दी उतरता है.

भांग के नशे से ग्रसित व्यक्ति को छाछ पिलाने से भांग का नशा जल्दी उतरता है.

भांग के नशे के बाद भरपेट खाना खाना नहीं चाहिए या मीठी चीज नहीं खानी चाहिए. इससे भांग का नशा और अधिक हो जाता है.

भांग के नशे से छुटकारा पाने के लिए आप सरसों के तेल को थोड़ा गर्म करके पीड़ित व्यक्ति के दोनों कानों में दो- दो बूंद डाल दें. तेल ज्यादा गर्म ना हो.

नारियल पानी भांग के नशे को उतारने में बहुत सहायक है. साथ ही आप ज्यादा से ज्यादा खट्टे फल खिलाएं. इससे भांग का नशा जल्दी उतरता है.

भांग का नशा उतारने के लिए आप हर्बल टी का सेवन कर सकते है.

भांग का नशा उतारने में चना बहुत मददगार है. इसके लिए आप भुने चने और संतरे का सेवन करना चाहिए

/