फैटी लिवर से बचने के लिए ये 10 फल जरूर खाएं

फैटी लिवर से बचने के लिए ये 10 फल जरूर खाएं

पपीता

पपीता

लिवर के लिए पपीता बहुत लाभाकारी है. आप इसका जूस पी सकते हैं. हफ्ते में पपीते का सेवन कम से कम 2 बार जरूर कर सकते हैं

नींबू 

नींबू 

नींबू खीने से आपका लिवर स्वस्थ रहता है. नींबू में पाया जाने वाला डी-लिमोनेने नामक तत्व लिवर की कोशिकाओं को एक्टिव करता है, जिससे लिवर साफ होता है

केला

केला

केले में अनसेचुरेड फैट, मोनोअनसैचुरेटेड फैट और ओमेगा-3 के साथ पोटेशियम और सोडियम प्रचुर मात्रा में होता है. जो फैटी लिवर की समस्या को कम करता है

लहसुन

लहसुन

लहसुन खाने से लिवर में मौजूद एंजाइम्स एक्टिव हो जाते हैं. इसके खाने से लिवर की भी ताकत बढ़ती है.

ग्रीन टी

ग्रीन टी

अगर आप रोजना ग्रीन टी पीते है तो शरीर में जमा फैट और विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं

अंगूर

अंगूर

अंगूर में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि लिवर सेल्स को हेल्दी रखते हैं

ग्रेपफ्रूट

ग्रेपफ्रूट

ग्रेपफ्रूट लिवर के लिए बहुत फयादेमंद है. इसमें नारिंगिनिन और नारिंगिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो लिवर को अंदर से हेल्दी रखने में मदद करते हैं

ब्लूबेरी

ब्लूबेरी

ब्लूबेरी में एंथोसायनिन नामक एंटीऑक्साडेंट पाए जाते हैं जो लिवर को स्ट्रांग रखता है.

तरबूज

तरबूज

तरबूज शरीर में यूरिन के फ्लो को सही करता है. ये लिवर के काम काज को तेज करता है और अमोनिया प्रोसेस करके इसे शरीर से बाहर निकालता है.

हल्दी

हल्दी

हल्दी से लिवर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद मिलती है. आप 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर को एक गिलास पानी में मिलाकर उबाल लें और पी लें.

/