धनतेरस के मौके पर क्या खरीदे

धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहते है. इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर पड़ रहा है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है.

धनतेरस के दिन लोग आभूषण और घर का समान खरीदते है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन सुख-समृद्धि आती है.

धनतेरस दिन आपको क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं, तो आज हम यहाँ उन चीजों के बारे में बता रहे हैं.

धनतेरस पर घर साफ-सुथरा रखने से सुख-समृद्धि आती है. इसलिए इस दिन झाड़ू जरूर खरीदना चाहिए. 

झाड़ू

धनतेरस का दिन कारोबारियों के लिए अहम दिन होता है. इस दिन आप नया बैंक अकाउंट खोल सकते हैं.

नया बैंक खाता खोलें

यह खास तरह का समुद्री घोंघा (स्नेल) होता है. इसे हिंदू बहुत पवित्र मानते हैं. माना जाता है कि यह धन-दौलत, सुख, सेहत और सफलता को लाता है. 

गोमती चक्र

धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदना चाहिए.आप मिट्टी या शुद्ध चांदी या सोने की मूर्ति खरीद सकते हैं.

लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा

Flight Path

इस दिन सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है. इसे शुभ माना जाता है.

सोना या चांदी

धनतेरस पर नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन आप तांबे से बने बर्तन खरीदें

बर्तन

/