एंड्राइड फ़ोन में डिलीट हुए फोटो को इन तरीकों से करें रिस्टोर
सबसे पहले आप गूगल फोटो अकाउंट में लॉग इन करें और “फोटो” आइकन पर टैप करें
अब इसके बाद आप उन फोटो को खोजे जिन्हे आप रिस्टोर करना चाहते हैं.
फोटो मिलने के बाद आप इसे डाउनलोड करने के लिए “डाउनलोड” आइकन पर जाएं.
अब आपके फोन के फोटो गैलरी में डाउनलोड हुआ फोटो आ जाएगा.
अगर आपने कोई फोटो बैकअप सेवा नहीं उपयोग की है, तो आप फोटो को फिर से वापस लाने इ लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.
फोन के फोटो गैलरी में जाएं और “डिलीटेड फ़ोटोज़” वाला ऑप्शन ढूंढें.
Fill in some text
यहां हटाए गए सभी फ़ोटोज़ आपको दिखाई देगा.
अब उन फोटो को चुनें जिन्हें आप रिस्टोर करना चाहते हैं.
फोटो को चुनने के बाद अब आप “ऑप्शन” मेनू पर जाएं और “रिस्टोर” ऑप्शन को चुनें.
अगर फ़ोन में रिस्टोर ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, तो आप थर्ड-पार्टी DiskDigger ऐप का उपयोग करके इसे रिस्टोर कर सकते हैं.