वॉल्वो ने अपनी एंट्री लेवल एसयूवी कार Volvo XC 40 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस SUV को केवल एक संस्करण R-Design ट्रिम में उतारा गया है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 39.90 लाख रुपये रखी गयी है। ग्राहक कार की बुकिंग सिर्फ 5 लाख रुपए में करा सकते हैं।
आगर इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें 1969cc डीजल इंजन दिया गया है जो 190PS का पावर और 400Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस SUV की टॉप स्पीड 210kmph है.
अगर कार के फीचर्स की बात करे तो Volvo XC 40 के R-Design वेरिएंट में कंपनी 18 इंच का एलॉय व्हील, वयरलेस मोबाइल फोन चार्जिंग, 750 वॉट 12 स्पीकर का साउंड सिस्टम, वॉल्वो पोर्ट्रेट ओरिएंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आता है। भारतीय बाजार में इस कार का बीएमडब्लू एक्स 1, ऑडी क्यू 3 और मर्सिडीज बेंज जीएलए से मुकाबला होगा।