चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने अपने वाई सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अपना नया स्मार्टफोन ‘वाई53आई’ भारत में लांच कर दिया है। यह मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर उपलब्ध होगा। इस मोबाइल की भारत में कीमत 7,990 रुपये है। और यह २ जब रैम के साथ उपलब्ध है.
आइये अब VIVO Vivo Y53i स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते है –
वीवो ‘वाई53आई’ स्मार्टफोन का जो मेन फीचर्स है वो अल्ट्रा-एचडी है जिसकी खासियत यह है की लगातार कई फोटोज को जोड़कर ३२ मेगापिक्सल तक स्पष्ट तस्वीर मुहैया कराती है
इस स्मार्टफोन में पांच इंच डिस्प्ले और पांच मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ ‘स्मार्ट आई प्रोटेक्शन’ को भी जगह दिया गया है
वीवो ‘वाई53आई’ स्मार्टफोन २ रंगों – क्राउन गोल्ड और मैट ब्लैक के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जहॉ पर उपलब्ध है ।
इस फोन कि खासियत यह है की कम पैसे में भी यूजर को सभी फीचर्स मिल रहे है जैसे कि -‘स्क्रीन फ्लैश’ फीचर है, जो कम रोशनी में अच्छी सेल्फी लेने में मदद करती है।
वीवो ‘वाई53आई’ स्मार्टफोन का मेन कैमरा जो ८ मेगापिक्सल का है वो अल्ट्रा-एचडी है जिसमे तस्वीरें अच्छे रेजोल्यूशन के साथ स्पष्ट और विस्तृत तस्वीर प्रदान करती है.
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।