चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने अपना लेटेस्ट Vivo X60t Pro+ फ्लैगशिप स्मार्टफोन को घरेलु बाजार में लॉन्च कर दिया है. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया हुआ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 वाला प्रोसेसर लगा हुआ है.
Vivo X60t Pro+ स्मार्टफोन में पावर सप्लाई के लिए 4,200 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है. भारत में इस फोन के लॉन्च होने की कोई आधिकारिक खबर उपलब्ध नहीं है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X60t Pro+ भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. आइए जानते है Vivo X60t Pro+ स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स-
Vivo X60t Pro+ स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Vivo X60t Pro+ फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर से लैस है. Vivo X60t Pro+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Origin OS 1.0 पर चलता है. यह फ़ोन 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है.
Vivo V21e 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
Vivo X60t Pro+ स्मार्टफोन कैमरा
Vivo X60t Pro+ के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है.
Vivo X60t Pro+ स्मार्टफोन कीमत
Vivo X60t Pro+ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. इस फोन को चीन मार्केट में लॉन्च किया गया है. फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,400 रुपये) है. वहीं फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,900 रुपये) है.
WhatsApp Tips: अपने सीक्रेट चैट को व्हाट्सएप पर कैसे करें हाइड, यहां जानिए
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.