48MP कैमरा के साथ Vivo X60t फोन लॉन्च, जानें कीमत

Vivo X60t स्मार्टफोन को चीन में X60 सीरीज़ के लेटेस्ट फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज़ को ग्लोबली पिछले महीने पेश किया गया था, जिसमें Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Advertisements

Vivo X60t स्मार्टफोन को चीन में X60 सीरीज़ के लेटेस्ट फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज़ को ग्लोबली पिछले महीने पेश किया गया था, जिसमें Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन्स शामिल हैं। वहीं, अब इस लाइनअप में वीवो एक्स60प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। लेटस्ट फोन वीवो एक्स60 का थोड़ा-सा बदला हुआ ही मॉडल है, जो कि अलग प्रोसेसर के साथ आता है। वीवो एक्स60टी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस है, वहीं, वीवो एक्स60 फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस आता है।

Vivo X60t price, sale

नए Vivo X60t फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,498 (लगभग 39,000 रुपये) है। इस फोन में शीमर ब्लू और मिड-नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, फोन चीनी मार्केट तक सीमित है जिसे चीनी ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद जा सकता है।

Advertisements

Vivo X60t specifications

डुअल-सिम (नैनो) वीवो एक्स60टी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ HDR10+ सपोर्ट और 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स60टी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके साथ कैमरा सेटअप में f/2.2 लेंस व 120 फील्ड ऑफ व्यू के साथ स्टेब्लाइज़ेशन के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सबसे आखिर में f/2.46 अपर्चर व 50mm फोकल लेंथ के साथ 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स60टी फोन में f/2.45 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Advertisements

वीवो ने वीवो एक्स60टी के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2 और यूएसबी ओटीजी शामिल है।

Source Link

Advertisements

India News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.

Updated On: April 4, 2021 7:50 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *