Vivo X21 इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च

चीन की मोबाइल कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo X21 को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया. इस फ़ोन की खास बात यह है की इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Vivo X21 की एक्सक्लूसिव बिक्री फ्लिपकार्ट पर २९ मई से शुरू हो गयी है. बता दे कि, मार्च में वीवो ने इसके दो संस्करण Vivo X21और Vivo X21 उड़ को चीनी बनज़र में उतारा था .
Vivo X21 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 35,999 रुपये है और फ्लिपकार्ट पर फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा एसबीआई कार्डधारकों को 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। फोन के साथ हाई-फाई हेडफोन और स्क्रीन प्रोटेक्टर फ्री में मिलेगा।
अगर इसके फीचर्स कि बात करे तो इसमें 128 जीबी के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका मतलब य हुआ कि इस फ़ोन में कोई भी  फिज़िकल बटन नहीं होंगे.और नाही इसमें कोई अलग से फिंगरप्रिंट होगा.
Vivo X21 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
अगर इस फ़ोन के स्पेशिफिकेशन कि बात करे तो इसमें इसमें डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रयड ओरियो 8.1, 6.28 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू, 6 जीबी रैम 128GB की स्टोरेज क्षमता मिलेगी।
अगर Vivo X21 के कैमरे कि बात करे तो इसमें 12 मेगापिक्सल पहला और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पर 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है और फोन के पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश भी शामिल है। यह स्मार्टफोन 3200 एमएएच बैटरी के साथ आता है।
  1. अगर कनेक्टिविटी कि बात करे तो इसमें 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 और हेडफोन जैक कि सुविधा दी गयी है। इसका आकार 154.5×74.8×7.4 मिमी है और 156.2 ग्राम वज़न है।