Vivo Nex स्मार्टफोन का नया वेरियंट भारत में लांच, जानिए इसके फीचर्स और प्राइस

Vivo Nex Smartphone: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने नया स्मार्टफोन 'नेक्स डुअल डिस्प्ले एडिशन' 10 जीबी रैम के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
Advertisements

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने नया स्मार्टफोन ‘नेक्स डुअल डिस्प्ले एडिशन’ 10 जीबी रैम के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसमें डुअल डिस्प्ले और तीन कैमरे दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत चीनी बाजार में 4,998 युआन (करीब 52 हजार रुपए) तय की गई है।

Vivo Nex Dual Screen स्पेसिफिकेशन

अगर Vivo Nex Dual Screen स्मार्टफोन के फीचर की बात करे तो इसमें डुअल सिम वीवो नेक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस4.5 पर चलता है। इसके अलावा फोन में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 10 जीबी रैम व 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Vivo Nex Dual Screen कैमरा स्पेसिफिकेशन

Vivo Nex Dual Screen कैमरे की बात करे तो इसमें पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिनमें से एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का f/1.79 अपर्चर वाला, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और तीसरा कैमरा 3डी स्टेरियो सेंसर वाला है। फ्रंट पैनल पर कोई सेंसर नहीं दिया गया है।बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Vivo Nex Dual Screen के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।