अगर आप सही मात्रा में धूप नहीं लेते है तो आपको आने वाले समय में विटामिन डी की कमी हो सकती है. विटामिन डी की वजह से कैल्शियम आपके शरीर में उपस्थित हड्डियों को मजबूत करता है. इसके अभाव में आपकी हड्डी कमजोर होती हैं व टूट भी सकती हैं.
अगर छोटे बच्चों विटामिन डी की कमी होती है तो उसे रिकेट्स कहते है और व्यस्कों में इसकी कमी को ओस्टीयोमलेशिया कहते हैं। अगर विटामिन डी की कमी से आपकी हड्डी पतली और कमजोर है तो उसे ओस्टीयोपोरोसिस कहते हैं।
इसके अलावा इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में विटामिन डी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अध्ययनों से यह पता चला है कि विटामिन डी की कमी होने से हृदय संबंधी बीमारियां, डायबिटीज, कैंसर, एलर्जी और मानसिक बीमारियों का खतरा पैदा करती है। तो आइये जानते है बीमारियों के बारे में, जो विटामिन डी की कमी से होती है-
यह भी पढ़े : Vitamin B12: विटामिन बी 12 की कमी हो रही है, जाने इसके लक्षण, डाइट और उपचार
विटामिन डी की कमी के कारण
- हड्डियों में दर्द व कमजोरी के साथ ही मांसपेशियों में लगातार दर्द महसूस कर रहे हैं तो यह विटामिन डी की कमी के कारण हो सकता है. विटामिन डी हड्डियों के लिए अति आवश्यक होने के साथ ही दांतों और मांसपेशियों के लिए भी बहुत जरूरी पोषक तत्व है।
- अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है तो इसका असर आपके ब्लडप्रेशर पर पड़ सकता है. इसकी कमी से अक्सर उच्च रक्तचाप की समस्या पैदा होती है।
- Vitamin D की कमी से महिलाओं में तनाव की समस्या पैदा हो जाती है और जिसके कारण वे लगातार उदासी महसूस करती हैं।
- विटामिन डी की कमी से सीधा असर आपके मूड पर पड़ता है। इसकी कमी से शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन के निर्माण पर असर पड़ता है जो कि आपके बदलते मूड के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
- विटामिन डी की कमी के कारण आप थकान व आलस महसूस करते हैं, तो शरीर में विटामिन डी के स्तर की जांच करवाइए।
यह भी पढ़े: Weight Loss Tips: कैसे करें मोटापे को कम, यहां जाने कुछ आसान टिप्स
Vitamin D के स्रोत
विटामिन डी अंडे के पीले भाग, मछली के तेल, मक्खन, दूध और धूप सेंकने से प्राप्त किया जा सकता है. विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए जरूरी है कि प्रतिदिन सुबह-सुबह धूप ली जाए।
विटामिन डी अधिकता से भी बीमारियों का खतरा
शरीर में हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए विटामिन डी की भरपाई करना आवश्यक है तो इसका ये मतलब नहीं है की आप उसका ओवरडोज़ ले. विटामिन डी का ओवरडोज़ लेना मानव शरीर के लिए भी बहुत ज्यादा ख़तरनाक है. विटामिन डी की ज्यादा मात्रा से भी कई बीमारियां हो सकती हैं जैसे- कोलेस्ट्रोल का बढ़ जाना, रक्तचाप का बढ़ जाना, हृदय संबंधी रोग, चक्कर आना, कमजोरी लगना और सिरदर्द भी हो सकता है।