भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान एक और झंडा गाड़ दिया है उन्होंने अपने नाम एक और रिकार्ड अपने नाम कर दिया है। वह टी-20 मैच में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने यह मुकाम मंगलवार देर रात इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में हासिल किया। विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 60 मैचों की 56 पारियों में खेल कर हासिल किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कल को पीछे छोड़ा।
मैक्कलम ने 71 मैचों की 66 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 75 मैचों की 68 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। टी-20 में इन तीनों के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक ने भी 2000 रनों के आंकड़े को पूरा किया हैं।
Updated On: June 28, 2020 6:12 pm