Covid-19: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोविड से निपटने के लिए दिए 2 करोड़ रुपये

देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से निपटने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक धन निधि अभियान शुरू किया है.
Diwali 2020: विराट कोहली से लेकर सेहवाग, दिवाली पर इन खिलाड़ियों ने दी देशवासियों को बधाई

Diwali 2020: विराट कोहली से लेकर सेहवाग, दिवाली पर इन खिलाड़ियों ने दी देशवासियों को बधाई

Advertisements

देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से निपटने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक धन निधि अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए भारत में कोरोना संकट मे गरीबों को राहत देने के लिए 7 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस अभियान के पहल के लिए सबसे पहले 2 करोड़ का दान दिया हैं. इस अभियान की शुरआत क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म केटो के साथ हुई है.

Advertisements

अभियान की शुरुआत करते हुए अनिष्का शर्मा ने कहा है कि, ‘भारत बेहद कठिन समय से गुजर रहा है और भयावय कोविड महामारी की दूसरी लहर ने हमारे देश को संकट की स्थिति में धकेल दिया है. यह हम सभी के लिए एक साथ आने और करने का समय है. हमारे सभी को आगे आना चाहिए जिससे जरूरत मंद देशवासियों की मदद की जा सकें।’

Advertisements

‘विराट और मुझे बहुत दुख हुआ है कि लोग जिस बेवजह की पीड़ा से गुजर रहे हैं उसे देखते हुए हमें उम्मीद है कि यह फंड वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में मदद करेगा कि हम सभी असहाय साक्षी हैं. हम सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम आशा करते हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने के लिए हमारी प्रार्थनाओं में शामिल हों क्योंकि हम सभी एक साथ हैं.’

Advertisements

विराट ने इस अभियान के बारे में कहा, “हम अपने देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व समय से गुजर रहे हैं और हमारे राष्ट्र को हम सभी को एकजुट होने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की जरूरत है. अनुष्का और मैं पिछले साल से इंसानों को पीड़ित देखकर हैरान हैं.’

‘हम इस निधि को इस विश्वास के साथ शुरू कर रहे हैं कि हम पर्याप्त धनराशि जुटाने में सक्षम होंगे जिसकी उन्हें सख्त जरूरत हैं. हमें विश्वास है कि लोग संकट में साथी देशवासियों का समर्थन करने के लिए आगे आएंगे. हम सब एक साथ मिलकर इस महामारी को दूर करेंगे.’

Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.