Lucky Plants: वास्तु के हिसाब से लगाएं ये 7 चमत्कारी पौधे, घर में आएगी धन की बहार

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आप अपने घर में लगाएंगे तो आपका कारोबार – बिजनेस , रोजगार में सुधार (improvement) होगा या नौकरी आदि में प्रमोशन होगा।

Lucky Plants वास्तु के हिसाब से लगाएं ये 7 चमत्कारी पौधे, घर में आएगी धन की बहार
Lucky Plants वास्तु के हिसाब से लगाएं ये 7 चमत्कारी पौधे, घर में आएगी धन की बहार
Advertisements
Advertisements

Lucky Plant को लगाने से घर में धन का आगमन बढ़ जाता है। इसके लिए वास्तु शास्त्र में कई चमत्कारी पौधों के बारे में बताया गया है। जीवन को सुखमय बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं और वास्तु शास्त्र में इसके लिए अनेकों उपाय बताया गया। परंपरा के अनुसार मान्यता है कि वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं तो घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आप अपने घर में लगाएंगे तो आपका कारोबार – बिजनेस , रोजगार में सुधार होगा या नौकरी आदि में प्रमोशन होगा। अर्थात आपका रोजी-रोजगार में वृद्धि होगा और आप जल्दी से अमीर हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में जानते हैं जिसे लगाने से आपके घर में रुपयों की बारिश होगी।

Advertisements

Vastu Tips: दफ्तर में इस स्थान पर रखें चांदी का हाथी, बढ़ेगी समृद्धि और सफलता

Advertisements

तुलसी का पौधा (Holy Basil)

यह पौधा औषधीय रूप से जितना गुणकारी और चमत्कारी है, उतना ही हिन्दू धर्म में इसे पवित्र और आराध्य , पूजनीय माना गया है। हिन्दू के घरों में यह पौधा पूजा-पिंडा आदि पवित्र स्थानों में अवश्य लगाया जाता है। जिससे घर में सुख – समृद्धि में वृद्धि हो। मान्यता है कि तुलसी के पौधे को घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए और रविवार और एकादशी को छोड़कर रोजाना जल अर्पित करनी चाहिए। जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो सके।

मनी प्लांट (Money Plant)

MONEY PLANT, जो धन को आकर्षित करें और आपके घर को धन-संपदा से भर दें। इस पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह से संबंध माना जाता है। शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, सौन्दर्य और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। अतः अगर आप इस पौधे को घर में लगाते हैं तो निश्चित ही आपके घर में सुख-समृद्धि और वैभव में बढ़ोतरी होगी।

कहा जाता है कि यह पौधा जितना अधिक फैलता है उतना सुख घर में बढ़ता है। परंतु इसमें आपको एक सावधानी बरतने की आवश्यकता है कि इस पौधे को हमेशा आग्नेय कोण में ही लगाएं। कहा जाता है कि इस दिशा का देवता गणेश जी हैं और प्रतिनिधि शुक्र हैं इसलिए आपके घर समृद्धि का वास होगा।

शमी प्लांट (Shami Plant)

वास्तु विशषज्ञों की माने तो शामी का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है। इसे सदैव घर के बाहर लगाएं ताकि जब आप घर से बाहर जाएं तो यह पौधा आपके दाहिने हाथ पर हो। इसे दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है परंतु अगर धूप ना हो तो इसे सदैव पूर्व या ईशान कोण में ही लगाना चाहिए। यह पौधा शनि महादेव का प्रतिनिधित्व करता है।

क्रासुला प्लांट (Pigmyweeds Plant)

मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या जेड प्लांट के नाम से प्रसिद्ध यह पौधा सुख- समृद्धि लाने वाला माना जाता है। इस पौधे को आप घर के दाईं ओर लगाना चाहिए। आप चाहें तो इसे अपने ऑफिस के डेस्क पर रख सकते हैं। यह पौधा घर से नकारात्मक एनर्जी का नाश करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। वास्तु शास्त्र में इस पौधे को मनी प्लांट से भी अधिक प्रभावकारी माना गया है।

आर्किड (Orchids)

आकर्षक दिखने वाला यह पौधा घर में सुख- समृद्धि को बढ़ाता है । आर्किड का पौधा घर में फैले नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। जिससे घर के सुख – संपती और वैभव में वृद्धि होती है।

नौबजिया

पोर्टुलाका ग्रैन्डिफ्लोरा बोटनिकल फॅमिली से आने वाला यह पौधा सुबह धूप निकालने के साथ खिल जाता है। इस पौधे को घर में सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि में सकारात्मक सहयोग के लिए जाना जाता है।

पीसी प्लांट

पीस लिली के नाम से प्रसिद्ध यह पौधा हवा से ट्राईक्लोरोइथीलीन, फॉर्मल्डेहाइड, ज़ाइलीन, बेंजीन, टोल्यूनि और अमोनिया जैसी अशुद्धियों को दूर करके हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है। खास करके साँसों की बीमारी से हमें राहत देने का कार्य करता है। साथ ही, यह पौधा घर के सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द को मधुर करने में काफ़ी सहयोग करता है।

उपरोक्त सभी Lucky Plant को लगाने से घर में धन का आगमन बढ़ जाता है। इसके लिए वास्तु शास्त्र में कई चमत्कारी पौधों के बारे में बताया गया है। जीवन को सुखमय बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं और वास्तु शास्त्र में इसके लिए अनेकों उपाय बताया गया। परंपरा के अनुसार मान्यता है कि वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं तो घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

Diwali 2025 Date: इस साल कब है दिवाली? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और त्योहार का महत्व

नोट- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य एवं सटीक है इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पूर्व जानकार से सलाह अवश्य लें।

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: February 22, 2025 12:54 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *