अगरा: जब बंदर ले उड़े 2 लाख रुपयों से भरा बैग, जाने फिर क्या हुआ

Advertisements

लूट के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे या देखे होंगे। आज हम आप को ऐसी लूट के बारे में बताने जा रहे जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ये खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिला से आयी है जहा कुछ बंदरों के झुंड ने एक व्यापारी से उसका 2 लाख से भरा बैग लूट कर ले गए।और इतना ही नही बंदरों ने उस व्यापारी को भी घायल कर दिया। व्यापारी का नाम विजय बंसल है।

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को बुलाया गया लेकिन कोई जानकारी इनके हाथ नही लगी। बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय हुई जब विजय बंसल बैंक से बाहर निकल रहे थे। बंदर यहां आने वाले पर्यटकों के सामान जैसे बैग, पर्स, खाने का सामान और उनके चश्में पर नजर होती है। पलक झपकते ये आपके सामान छीन लेते हैं। आंखों में पहना चश्मा छीनने की कई घटनाएं सामने आती रहती है। लेकिन इसबार बंदरों ने तो हद कर दी है। व्यापारी का बैग ही लेकर उड़ गए.

ANI को दिए इंटरव्यू में विजय बंसल ने बताया- ”बंदरों ने झुंड ने मेरे बैग को छीन लिया. मैं 60 हजार रुपये बचाने में कामयाब रहा. लेकिन बाकी नहीं मिल पाए. उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया था. मेरे सारा महनत का पैसा गायब हो गया. पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की. लेकिन कुछ नहीं हुआ.”

बता दें, आगरा में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले आगरा के ताज महल में बंदरों ने विदेशी पर्यटकों पर हमला कर किया था. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे.