UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आज यानी 27 जून 2020 को दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया. जो विद्यार्थी इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए है वो अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
देश में कोरोना संकट की वजह से बीच में ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम रोकना पड़ा था. जिसके कारण रिजल्ट घोषित करने में समय लग रहा था. बता दें, उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले ही समाप्त हो गई थीं.
इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 के बीच आयोजित किया गया था, तो वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक हुई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड के 50 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार भी ख़त्म हो गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को शुभकामनाएं दी है.
बता दें, यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कुल 35 फीसदी नंबर लाने होंगे. इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 हजार 786 केंद्रों पर आयोजित करवाई गयी थी.
UP Board Result 2020: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 क्लास का लिंक दिखाई देगा.
- आपसे जो भी जानकारी मांगी गई होगी, यहां उसे भर दें.
- अपना रोल नंबर समेत जानकारी भरने के बाद आप उसे सब्मिट कर दें.
- इसके बाद आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 आपके सामने आ जाएगा.
- रिजल्ट को आप डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं.
UP Board 10th Result चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट्स
- www.upmsp.nic.in
- www.upresults.nic.in
- www.upmsp.edu.in
- www.upmspresults.up.nic.in
- uttar-pradesh.indiaresults.com
- examresults.net/up
UP Board 10वीं, 12 वीं का रिजल्ट SMS से करें चेक
- SMS – UP10ROLLNUMBER लिखकर 56263 नंबर पर भेजें.
- SMS – UP12ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर भेजें.
इस बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट मिलेगी
इस बार छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड की तरफ से डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट मिलेगी. छात्रों को दी जाने वाली इस मार्कशीट पर सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे. रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद छात्र-छात्राओं को डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराने की बोर्ड की योजना है, ताकि वे आगे की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकें.
UP Board Exam 2019 के परिणाम
पिछले साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 80.07 % परीक्षार्थी पास हुए थे. जबकि इंटरमीडिएट में 70.06% छात्रों को सफलता मिली. वहीं, यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए थे.