UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस दिन आएगा, ऐसे करे चेक

UP Board Result 2019: उत्तर परदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा अप्रैल में कर सकता है.
Advertisements

उत्तर परदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा अप्रैल में कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा का उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हो गया है. और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board Result 2018) 20 अप्रैल से पहले जारी कर दिया जाएगा.

यूपी बोर्ड सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने सभी स्कूलों को कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च तक पूरा करने के दिशा निर्देश जारी किए थे, मूल्यांकन पूरा होने के करीब 15 दिन बाद रिजल्ट जारी किया जाता है।

यूपी बोर्ड 2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 58 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है. बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुई थी. 10वीं की परीक्षा कुल 14 दिनों में पूरी होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी. जबकि 12वीं की परीक्षा कुल 16 दिनों में पूरी होकर 2 मार्च को खत्म हुई थी.

हालांकि यूपी बोर्ड ने परिणामों को (UP Board Result 2019) को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं जारी किया है. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विध्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना UP Board 2019 Result देख सकते है.

UP Board Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: विध्यार्थी को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब उसके बाद 10वीं के स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब आपको अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा.
स्टेप 4: अब आपका यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने पिछले साल परीक्षाओं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था. पिछले साल कक्षा 10 में 75.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.