UP 10th Exam 2021 Datesheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी बोर्ड 10वीं (UP Board 10th Exam 2021) की परीक्षाओं की डेटशीट के मुताबि, परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई को समाप्त होंगी. छात्र इसे यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
हाईस्कूल की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसमें 29,94,312 के विद्यार्थी इस साल की हाइस्कूल की परीक्षा में सम्मलित होंगे.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP 10th Exam 2021 Datesheet )
- 24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
- 26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
- 27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान
- 28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
- 28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर
- 29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन
- 1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
- 1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – सिलाई
- 03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
- 4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
- 4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
- 5 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान
- 8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
- 10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित
यूपी बोर्ड के बारें में –
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश एक परीक्षा लेने वाली संस्था है. इसका मुख्यालय प्रयागराज में है. यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है. इसे संक्षेप में यूपी बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है. उत्तर प्रदेश बोर्ड का मुख्य कार्य राज्य में हाई स्कूल एवं इण्टरमिडिएट की परीक्षा आयोजित करना होता है. इसके अलावा राज्य में स्थित विद्यालयों को मान्यता देना, हाई स्कूल एवं इण्टरमिडिएट स्तर के लिये पाठ्यक्रम एवं पुस्तकें निर्धारित करना भी प्रमुख कार्य है.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.