Test Cricket Interesting Facts : टेस्ट क्रिकेट मैच की शुरुआत 1877 में हुई थी. वर्तमान में ये खेल सभी लोगों की पसंद बनी हुई है. और लगभग ये पूरी दुनिया में खेला जा रहा है. भारत में अपना पहला टेस्ट क्रिकट मैच की शुरुआत साल 1932 में की थी. यह मैच इंग्लैंड और भारत में बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था और भारतीय टीम के कप्तान सी. के. नायडू थे.
Mahendra Singh Dhoni Facts- महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े रोचक तथ्य, यहां जानें
इसलिए आज हम क्रिकेट प्रेमियों के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और रिकाॅर्ड्स लेकर आए है जो आज तक शायद ही किसी ने आपको बताए हो.
टेस्ट क्रिकेट से जुड़े रोचक तथ्य ( Test Cricket Interesting Facts in Hindi)
- पहला टेस्ट मैच सन् 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था. यह मैच इंग्लैंड 45 रन से हार गया था.
- टेस्ट मैच की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम है. 1930 में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 579 रनों से हराया था.
- डेब्यू करने के बाद लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकाॅर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी ‘एडम गिलक्रिस्ट‘ के नाम है, इन्होनें 1999 से लेकर 2008 तक लगातार 96 मैच खेले थे और लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकाॅर्ड ‘एलन बाॅर्डर‘ के नाम है, 153 मैच लगातार.
- ‘क्रिस मार्टिन‘ और ‘बी. एस. चंद्रशेखर‘ दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें अपने टेस्ट कैरियर में रनों से ज्यादा विकेट लिए है. (मार्टिन ने 123 रन बनाकर 233 विकेट और चंद्रशेखर ने 167 रन बनाकर 242 विकेट लिए).
- टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक 1877 में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ‘चार्ल्स बॅनरमन‘ ने इंग्लैड के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट होने से पहले ठोका था.
- सबसे ज्यादा नाॅट ऑउट रहने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ नही बल्कि ‘कर्टनी वाॅल्श‘ है. ये 185 पारियों में से 61 में नाबाद रहे थे.
- टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार “बोल्ड” होने का रिकार्ड भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के पास है.
- क्रिस गेल, पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले इकलौते बल्लेबाज़ है.
- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 8 खिलाड़ी ऐसे भी हुए है जिन्होनें मैच में पांचो दिन बल्लेबाजी की. इनमें से दो भारत के है: एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री.
- सैफ अली खान के दादा, इफ्तिख़ार अली खान पटौदी अकेले ऐसे क्रिकेटर है जो भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले.
- भारतीय टीम के लिए रॉबिन सिंह नाम के 2 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट खेला लेकिन दोनों केवल शुरूआती मैच ही खेल पाए इसके बाद कभी भी उनको टीम में जगह नही मिली.
- टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद (31,258) खेलने और सबसे अधिक समय (44,152 मिनट) तक क्रीज पर रहने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है.
- सर डॉन ब्रेडमैन को स्टम्प आउट करने वाले एकमात्र खिलाड़ी भारत के प्रवीर सेन थे.
- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में दो बार आउट होने वाली एकमात्र टीम भारत है.
- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बाॅलर ‘वसीम अकरम‘ का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर सचिन तेंडुलकर से ज्यादा है. वसीम अकरम का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 257 रन है जबकि सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन हैं.
- महान क्रिकेटर ‘सर डाॅन ब्रेडमैन‘ अपने पूरे कैरियर में केवल छः छक्के लगा पाए थे.
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने कैरियर के पहले तीनों टेस्ट मैचों में शतक ठोकने वाले इकलौते खिलाड़ी है.
- थर्ड अंपायर द्वारा पहला आउट सचिन तेंडुलकर को दिया गया था.
- सिडनी टेस्ट में 277 runs बनाने के बाद ब्रायन लारा ने अपनी लड़की का नाम Sydney रख दिया था.
- क्रिकेट की दुनिया का सबसे पुराना नियम जो अभी तक बदला नही गया है वह पिच की लंबाई है.
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने का रिकाॅर्ड ‘ब्रेंडन मैक्कुलम‘ के नाम है, 54 बॉल में 100 रन. और सबसे तेज अर्धशतक मारने का रिकाॅर्ड ‘मिस्बाह-उल-हक‘ के नाम है, 21 बॉल में 50 रन.
- टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅड ब्रायन लारा (400*) के नाम है.
- साउथ अफ्रीका क्रिकेट के खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी है.
- सबसे ज्यादा रन (15,921), सबसे ज्यादा शतक (51), सबसे ज्यादा अर्धशतक (119), सबसे ज्यादा चौके (2058+) सबसे ज्यादा मैच (200) खेलने का रिकाॅर्ड ‘सचिन तेंदुलकर‘ के नाम है.
- सबसे ज्यादा विकेट (800), सबसे ज्यादा बार 5 विकेट (67 बार), सबसे ज्यादा बार 10 विकेट (22 बार) लेने का रिकाॅर्ड ‘मुथैया मुरलीधरन‘ के नाम है.
- टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड श्रीलंका के नाम है, इन्होनें 1997 में भारत के खिलाफ 952-6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.
- टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, यह टीम 1955 में मात्र 26 रन पर ढेर हो गई थी.
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: May 28, 2020 8:54 pm