Budget 2021 Live Streaming: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानि सोमवार को देश का केंद्रीय बज़ट 2021-22 संसद भवन में पेश करेंगी. यह उनके कार्यकाल का तीसरा बजट होगा. बजट के इतिहास में पहली बार है जब यह पेपर पर नहीं छपेगा. सरकार ने कोरोना महामारी के चलते यह फैसला लिया है. इस मौके पर रविवार को वित्तमंत्री ने बज़ट टीम के सदस्यों के साथ एक तस्वीर भी मीडिया के लिए शेयर की है.
आपको बता दें, बजट भाषण लोकसभा में सुबह 11 बजे से शुरू होगा. अब बजट भाषण को टीवी और रेडियो पर देखा और सुना जा सकेगा. इसके अलावा आप फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर भी बजट 2021 का भाषण देख सकते हैं.वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है.
Watch the presentation of #UnionBudget 2021-22 by Finance Minister @nsitharaman
LIVE from #Parliament on 1st February, 2021 at 11 AM🕚
This and much more, here on #PIB#Budget2021
YouTube: https://t.co/r06BA3Sz80
Facebook: https://t.co/p9g0J6q6qv pic.twitter.com/M6qkpDdAPu— PIB India (@PIB_India) January 31, 2021
केंद्रीय बजट 2021 को कैसे देख सकते है LIVE
केंद्रीय बजट 2021 का लाइव टेलीकास्ट (Budget 2021 Live Streaming) लोकसभा की वेबसाइट https://loksabhatv.nic.in पर भी किया जाता है. इसके अलावा दूरदर्शन भी केंद्रीय बजट का लाइव प्रसारण करेगा, जिसे आप उसके YouTube चैनल पर भी आसानी से देख सकते हैं.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: January 31, 2021 8:41 pm