Union Budget 2021: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2021 पेश किया. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि 2021 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है. जिसमे पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा स्तंभ- भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.
इसी दौरान बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि इस बार क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा. इस बजट के बाद मोबाइल और चार्जर महंगे हो जाएंगे। नायलान के कपड़े सस्ते हो गए हैं. रत्न महंगे होंगे. पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते होंगे. आइए जानते हैं इस बजट में क्या महंगा हुआ है और क्या सस्ता हुआ है-
ये सामान हो गए महंगे
- मोबाइल फोन महंगे होंगे
- मोबाइल के चार्जर महंगे होंगे
- मोबाइल पार्ट्स पर छूट घटी
- रत्न महंगे होंगे
- जूते महंगे होंग
- चमड़ा महंगा होगा
ये समान हुए सस्ते
- नायलन के कपड़े सस्ते होंगे
- स्टील के बर्तन सस्ते होंगे
- पेंट सस्ता होगा
- ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा
- पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते
- सोलर लालटेन सस्ती होगी
- सोना-चांदी सस्ता होगा
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.