बजट में क्या सस्ता-क्या महंगा: देश की पहली महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2019-20 का बजट संसद में प्रस्तुत किया. मोदी सरकार का ये बजट पूर्णतया गांव, गरीब, किसान और युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जहां इस बजट में घर खरीदने वालों को छूट दी गयी हैं तो वहीं अमीरों पर टैक्स बढ़ा दिया गया हैं. आपको बता दें, इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
अब आते है मेन पॉइंट पर जिसका लोगों को बेस्रबी से इंतजार रहता है कि इस बजट में क्या चीजें सस्ती हुईं है और क्या महंगी हुई है. तो आइये जानते है इस बजट में क्या सस्ता-क्या महंगा हुआ है-
यह भी पढ़े: सेविंग अकाउंट या बचत खाता के फायदे क्या है, यहां पर जाने
ये चीजें महंगी हुई है इस बजट में –
- पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपये प्रति लीटर की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है जो आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएगी.
- सोना और बहूमुल्य रत्नों पर 10% से 12.5% ड्यूटी बढ़ाया गया हैं.
- इस बार के बजट में सिंथेटिक रबर, पीवीसी, टाइल्स, ऑटो पार्ट्स, सीसीटीवी कैमरा, डिजिटल कैमरा, सिगरेट जैसी चीजें भी महंगी होंगी.
- आयातित किताबों पर पांच प्रतिशत का शुल्क लगेगा.
यह भी पढ़े: सैलरी अकाउंट के फायदे के बारे में यहां विस्तार से जाने
ये चीजें सस्ती होंगी –
- इस बजट के बाद होमलोन लेना और भी सस्ता हो जायेगा और सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी.
- इलेक्ट्रिक कारें सस्ती हो जाएगी. सरकार ने ई वाहन पर लगने वाले 12 फीसदी टैक्स को घटाकर 5 फीसदी कर दिया है.
- इस बजट के बाद साबुन, शैंपू, बालों का तेल, टूथपेस्ट, बिजली का सामान जैसे पंखे, लैम्प, ब्रीफकेस, यात्री बैग, सेनिटरी वेयर, बोतल, कंटेनर सस्ता होगा.
- रसोई में प्रयुक्त सामान लैसे बर्तन, बिस्तर, चश्मों के फ्रेम, बांस का फर्नीचर, धूपबत्ती, नमकीन, सूखा नारियल, सैनिटरी नैपकिन भी सस्ता होगा.
Business News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.