Two Wheeler Insurance: क्या आप जानते हैं बाइक इंश्योरेंस भारत में कानून अनिवार्य है अगर आपके पास कोई बाइक या स्कूटर है और आपने उसका इंश्योरेंस पॉलिसी नही लिया है या आपके द्वारा बाइक की ली गई पालिसी एक्सपायर हो गई है और आप उसे चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो ऐसे में आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है.
टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान (Two Wheeler Insurance) जो किसी भी दुर्घटना, चोरी या प्राकृतिक आपदाओं के कारण बाइक या बाइक सवार को होने वाले नुकसान के खिलाफ कवरेज प्रदान करता है. यह बाइक और बाइक सवार को अप्रत्याशित देनदारियों से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवर है जो कि दुर्घटना के कारण हो सकती है. इसलिये यह जरूरी हो जाता है कि आप बाइक इंश्योरेंस (Bike Insurance) के महत्व को समझें.
इसलिए आज के पोस्ट में आपको बाइक इंश्योरेंस (Bike Insurance in Hindi) के बारे में डिटेल में बताने वाला हूँ.
बाइक इंश्योरेंस क्यों जरूरी है (Why Bike Insurance is important)
बाइक या स्कूटर जब आप रोड पर लेकर जाते हैं और रास्ते में कोई एक्सीडेंट या दुर्घटना हो जाती है जिससे बाइक चलाने वाले या बाइक को नुकसान होता है तो ऐसे में अगर आपने अपने बाइक या स्कूटर का इंश्योरेंस लिया है तो इस नुकसान का सारा खर्च बीमा कंपनी वहन करेगी और अगर आपके बाइक का इंश्योरेंस (Bike Insurance) नही है तो एक्सीडेंट या दुर्घटना से हुए नुकसान का खर्च आपको अपने पास से करना पड़ेगा.
यदि मोटर साइकल क्षतिग्रस्त हो जाती है तो टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान (Two Wheeler Insurance) खर्चों के खिलाफ लड़ने में सहायक के रूप में काम करता है. और यदि आप भारत की सड़कों पर कानूनी रूप से गाड़ी चलाना चाहते हैं तो आपको अपने बाइक का इंश्योरेंस लेना होगा. बाइक/स्कूटर के इंश्योरेंस में आपको बाइक से साथ होने वाले नुकसान से सुरक्षा मिल जाती है.
अनिवार्य विशेषताओं के अलावा, यह वित्तीय सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है. यह बीमाकृत वाहन को नुकसान से बचाने, थर्ड पार्टी की संपत्ति और सवार, पैदल यात्री या सवार को शारीरिक चोट के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करता है. अब जान लेते है कौन-कौन से नुकसान मुख्य रूप से कवर होता है.
प्राकृतिक आपदाओं जैसे-आग,बाढ़,भूकंप,आंधी-तुफान,दुर्घटना,भू-स्खलन,चोरी या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा से वाहन को नुकसान या क्षति को पॉलिसी के तहत कवर किया जाता है.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third party insurance)
जो कानूनी मुद्दों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है जो किसी भी थर्ड पार्टी को चोट, मृत्यु या क्षति के कारण हुए नुकसान को. एक वैध बीमा प्लान के साथ, आप अपने वाहन की आकस्मिक क्षति की मरम्मत के खर्चों के खिलाफ वित्तीय रूप से सुरक्षा प्राप्त करेंगें.
बीमा कंपनियों के साथ, बीमाकर्ता और इंश्योरेंस प्लान (Two Wheeler Insurance Plan) चुनना वास्तव में काफी मुश्किल हो जाता है. हमेशा एक ऐसी पॉलिसी चुनें जो आपके लिए सबसे उपयुक्त हो. अपनी जरूरतों के अनुसार पॉलिसी चुनने के लिए आपको सभी टॉप इंश्योरेंस कंपनियों के प्लान चेक करने होंगे जिसमें आपको काफी समय भी लग सकता है. लेकिन यहाँ पॉलिसीबाज़ार.कॉम पर आप इन सभी कंपनियों के प्लान एक साथ चेक कर सकते है और कम्पेयर भी कर सकते है.
भारत में शीर्ष बाइक इंश्योरेंस कंपनियां (Top Bike Insurance Companies in India)
- बजाज एलियांज इंश्योरेंस (Bajaj Allianz Insurance)
- भारती अक्सा इंश्योरेंस (Bharti Axa Insurance)
- एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस (HDFC Agro Insurance)
- इफको टोकियो इंश्योरेंस (Iffco Tokio Insurance)
- नेशनल इंश्योरेंस (National Insurance)
- न्यू इंडिया इंश्योरेंस (New India Insurance)
- ओरिएंटल इंश्योरेंस (Oriental Insurance)
- रिलायंस इंश्योरेंस (Reliance Insurance)
- रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस (Royal Sundaram Insurance)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंश्योरेंस (State Bank Of India Insurance)
- टाटा एआईजी इंश्योरेंस (Tata Aig Insurance)
- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस (United India)
- यूनिवर्सल इंश्योरेंस (Universal Insurance)
कैसे करें ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस (How to do online insurance for Bike)
- सबसे पहले आप policybazaar.com की वेबसाइट पर जाएं.
- अब आपके सामने कई सारे इंश्योरेंस प्लान आएंगे जिसमें से आपको 2 wheeler insurance पर क्लिक करना होगा.
- अगले स्टेप में आपको अपना बाइक नंबर डालना होगा या बिना बाइक नंबर वाले आप्शन का चयन कर आगे बढ़ सकते हैं.
- इस स्टेप में आपको कौन सी पॉलिसी लेनी है इसके बारे में 3 ऑप्शन दिखाई देंगे-इनमें से कोई एक ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको सभी कंपनियों द्वारा दी जा रही इन्सुरेंस पालिसी दिखाई देगी.
- जिस कंपनी की पॉलिसी आपको लेनी हो उस पर क्लिक करें.
- इस स्टेप में आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा जिसमें आपको पूरी जानकारी भरनी होगी जैसे पता,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी,पिन कोड,नोमिनी,बाइक का नंबर,इंजन नंबर,चेचिस नंबर सही तरीके से भर कर अगले स्टेप में जाएं.
- अब आपके सामने पेमेंट ऑप्शन आएगा पेमेंट करने के बाद आपके बाइक का इंश्योरेंस पालिसी आपके ईमेल आईडी पर पर भेज दी जाएगी.
- इस तरह से आप अपने मोबाइल से अपनी बाइक का इंश्योरेंस खुद घर बैठे कर सकते है.
ये भी पढ़ें
- PM Kisan Maandhan Yojana 2022: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, दस्तावेज, पात्रता और लाभ
- PM Kisan Nidhi Correction: पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन सही कैसे करें
- Agnipath Scheme 2022: क्या है अग्निपथ योजना, जानें ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़ी बड़ी हर बातें
हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: July 10, 2022 12:55 pm