TVS Ronin: शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ बेहतरीन राइडिंग अनुभव

TVS Ronin features and Price: टीवीएस रोनिन की कीमतें 1.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो इसके बेस TVS RONIN SS वैरिएंट की हैं, और इसके मिड स्पेक TVS RONIN DS की कीमत 1.56 लाख रुपये तय की गई है। वहीं बाइक के टॉप वैरिएंट TVS RONIN TD की कीमत 1.69 लाख रुपये से शुरू होती हैं।
TVS Ronin: शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ बेहतरीन राइडिंग अनुभव

TVS Ronin: शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ बेहतरीन राइडिंग अनुभव

Advertisements

भारतीय बाजार मेंं एंट्री लेवल मोटरसाइकिल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इन बाइक्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ टीवीएस इस सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी ने आज देश में अपनी टीवीएस रोनिन मोटरसाइकिल को लॉन्च कर चुकी है। टीवीएस रोनिन की कीमतें 1.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो इसके बेस TVS RONIN SS वैरिएंट की हैं, और इसके मिड स्पेक TVS RONIN DS की कीमत 1.56 लाख रुपये तय की गई है। वहीं बाइक के टॉप वैरिएंट TVS RONIN TD की कीमत 1.69 लाख रुपये से शुरू होती हैं। आज के इस लेख में हम आपको टीवीएस रोनिन बाइक के बारे में बताने वाले है.

टीवीएस रोनिन इंजन, पावर और स्पीड

TVS Ronin 225cc मोटर से लैस है, जो TVS Apache RTR 200 4V पर ड्यूटी करने वाली यूनिट से ली गई है। यह मोटर लगभग 20 bhp की पावर और 20 Nm पीक टॉर्क देने में सक्षम है। इस बाइक को बतौर गियरबॉक्स 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं टीवीएस रोनिन की टॉप स्पीड 120 kmph है। TVS Ronin के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं, जिसमें डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड तौर पर दिया गया है। ध्यान दें, कि टीवीएस वर्तमान में 100cc से 200cc और 310cc सेगमेंट में बाइक प्रदान करता है।

Advertisements

टीवीएस रोनिन डिजाइन और राइडिंग स्टांस

डिजाइन की बात करें तो टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) में सर्कुलर हेडलैंप और रियर व्यू मिरर, टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक और वाइड रियर मडगार्ड के साथ रेट्रो स्टाइल मिलता है। इसके अन्य फीचर्स में डुअल-टोन कलर थीम, गोल्डन फिनिश में यूएसडी फोर्क्स, स्लिम सीट डिज़ाइन और पारंपरिक ग्रैबरेल शामिल हैं। बाइक के निचले हिस्से में इंजन, बेली पैन और एग्जॉस्ट जैसे ब्लैक-आउट कंपोनेंट्स हैं। वहीं इसमें डुअल-टोन फिनिश में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं।

टीवीएस रोनिन चौड़े हैंडलबार और बीच में लगे फुट पेग्स के साथ आरामदायक राइडिंग स्टांस देने का अनुभव कराती है। टीवीएस रोनिन बाइक का वजन लगभग 160 किलो है, और इसमें ट्यूबलेस टायर्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Advertisements

टीवीएस रोनिन फीचर्स की लंबी लिस्ट

बतौर फीचर्स टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) को SmartXonnect कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म से लैस किया है। SmartXonnect के साथ राईडर बाइक पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रेस टेलीमेट्री, कम ईंधन चेतावनी और सहायता, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट और कॉल / एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही इस बाइक में एक टूर मोड भी मिलता है।

इसके अलावा इस बाइक में एलईडी लैंप, सिग्नेचर टी-आकार का पायलट लैंप, 9 स्पोक अलॉय व्हील्स, ब्लॉक ट्रेड टायर, डिजिटल क्लस्टर, वॉयस असिस्ट , टर्न बाई टर्न नेविगेशन, लो नॉइज़ फेदर टच स्टार्ट, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क (यूएसडी) , रियर मोनोशॉक, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी), असिस्ट और स्लिपर क्लच व 3-स्टेप एडजस्टेबल लीवर दिए गए हैं।

Advertisements

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें  फ़ेसबुकऔर  ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे  यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.