यदि आप सोच रहे है कि Aprilia SR150 सबसे तेज स्कूटर है तो अब ये नहीं है, अब मार्केट में TVS NTorq SXR 160 नाम की स्कूटर आ गई है जो कि 20 BHP का अधिक पावर जेनरेट करता है। और साथ ही स्कूटर बाइक्स को भी कड़ी टक्कर दे रहा है।
लेकिन आप इस स्कूटर को खरीद नहीं पायेंगे। TVS Motors ने इस स्कूटर को इंडिया में आयोजित होने वाले 2018 के INRC रैली के स्कूटर केटेगरी में हिस्सा लेने के लिए बनाया गया है.
NTorq 160 SXR स्पेसिफिकेशन
अगर इसके इंजन की बात की जाये तो इसमें एक 160 सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन है जिसे 20 BHP जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। NTorq 160 NXR की टॉप स्पीड करीब-करीब 120 किमी/घंटे है. इतना ही नहीं, यह एक आॅटोमैटिक स्कूटर है।
बहरहाल, TVS Motors इंडिया में NTorq 160 SXR के कम पॉवर वाला स्ट्रीट वर्जन NTorq 125 बेचती है। NTorq 125 इंडिया के सबसे तेज स्कूटर्स में से एक है जो 0-60 किमी/घंटे की स्पीड सिर्फ 9 सेकेंड में पकड़ लेती है।
इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क स्टैंडर्ड हैं और TVS Motors फ्रंट व्हील पर पटल डिस्क ब्रेक ऑफर करती है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 58,750 रुपये से शुरू होती है।
Updated On: May 27, 2018 1:28 pm