Tulsi Leaves Benefits: सदियों से भारत में तुलसी के पौधे को आस्था का प्रतीक माना जाता है. लेकिन तुलसी केवल आस्था का प्रतीक ही नहीं है बल्कि इस पौधे में भरपूर पाए जाने वाले औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में भी इसे बहुत महत्वता दी गयी है. भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में इस जड़ी-बूटी का इस्तेमाल होता चला आ रहा है. इस अद्भुत जड़ी बूटी तुलसी को तनाव दूर करने वाला प्रभावी प्राकृतिक उपाय भी माना जाता है.
भारत में तुलसी लगभग हर घर में आसानी से उपलब्ध हो जाती है. तुलसी शरीर में कोर्टिसोल (तनाव हार्मोन) के स्तर को सामान्य बनाकर तनाव से राहत देने में मदद करती है. इसके अलावा यह तनाव के कारण मस्तिष्क पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव का मुकाबला करने में काफी सहायक होती है.
इस खुशबूदार पौधे की पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण मानसिक स्पष्टता को बढ़ावा देने के साथ साथ मुक्त कण को निष्क्रिय करके तनाव कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
बता दें कि तुलसी के पत्तों में भरपूर मात्रा में पाया जाने वाला शक्तिशाली एडाप्टोजेनिक गुण इसे बहुत अच्छा एंटी-स्ट्रेस एजेंट बनाते हैं. जो नर्वस को शांत करने और ब्लड सर्कुलेशन को विनियमित करने में मदद करता है. यह अत्यंत महत्वपूर्ण पोषक तत्व ऑक्सीकरण प्रक्रिया (तनाव के कारण होता है) को धीमा करने और तनाव के हानिकारक प्रभावों से शरीर की रक्षा करता है.
प्राकृतिक रूप से तनाव कम करने के लिए एक दिन में दो बार तुलसी की 10 से 12 पत्तियां खानी चाहिए. इसके अलावा नियमित रूप से तुलसी की चाय बनाकर पीने से भी दैनिक जीवन में आने वाले तनाव को दूर करने में मदद मिलती है.
तुलसी के पत्ते के अन्य फायदे – Tulsi Leaves Benefits in Hindi
- तनाव दूर करने के अलावा तुलसी अन्य कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं में भी उपयोगी होती है. तुलसी रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित करने की क्षमता रखती है.
- शरीर के वजन को नियंत्रित रखने हेतु भी तुलसी अत्यंत लाभकारी है. चाय बनाते समय तुलसी के कुछ पत्तों को डालने से सर्दी, बुखार एवं मांसपेशियों के दर्द से राहत मिलती है.
- तुलसी के काढ़े में थोड़ा-सा सेंधा नमक एवं पीसी सौंठ मिलाकर सेवन करने से कब्ज दूर होता है. तुलसी के साथ कालीमिर्च का सेवन करने से पाचन शक्ति की कमजोरी समाप्त हो जाती है।
- दूषित पानी में तुलसी की कुछ ताजी पत्तियां डालने से पानी का शुद्ध किया जा सकता है. नियमित रूप से सुबह के समय पानी के साथ तुलसी के 5 पत्ते निगलने से कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
- Orange Vs. Lemon Juice: संतरा और नींबू में कौन है सबसे ज्यादा बेहतर, यहां जानिए
- Pregnancy dos and don’ts: गर्भावस्था के दौरान क्या करें और क्या न करें, यहां जानिए
- Green Tea vs Green Coffee: ग्रीन टी और ग्रीन कॉफी में कौन है सबसे ज्यादा सेहतमंद, जानिए यहां
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.