Coronavirus India Update: देश में लगातार कोशिशों के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण का रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वायरस संक्रमण को लेकर रोज नए -नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं. पिछले चार दिनों से देश में Covid-19 के 45 से 50 हजार के बीच मामले आ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 47,703 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,83,156 तक पहुंच गई हैं. जबकि इस वायरस से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या 33,425 हो गई है. वहीं इस खतरनाक बीमारी से ठीक होकर अपने घर जाने वालों संख्या 9,52,743 हो चुकी हैं.
गूगल सीईओ पिचाई ने कहा, कोरोना संकट में हमारे कर्मचारी जून 2021 तक अपने घर से करेंगे काम
The recovery rate among #COVID19 patients has increased to 64.23%. The recoveries/deaths ratio is 96.6%:3.4% now: Government of India https://t.co/ozAOv0Z1Eq pic.twitter.com/9pcyZ6rl7m
— ANI (@ANI) July 28, 2020
बता दें कि सोमवार को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले एक दिन में सर्वाधिक 49,931 सामने आए थे. भारत में कोरोना मरीजों के टेस्ट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार 27 जुलाई को देश में 5,28,082 लोगों के सैंपल जुटाए गए. वहीं अबतक 1,73,34,885 का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 227, तमिलनाडु में 77, कर्नाटक में 75, आंध्र प्रदेश में 49, उत्तर प्रदेश में 30, दिल्ली में 26, गुजरात में 22, जम्मू-कश्मीर में नौ, तेलंगाना में आठ, असम व ओडिशा में सात-सात, पुडुचेरी में तीन और झारखंड, त्रिपुरा व केरल में दो-दो मौतें हुई हैं.
मोदी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी की गाइडलाइन, ऐसे मनाया जाएगा
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: July 28, 2020 12:11 pm